25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली जेइ से छेड़खानी के आरोिपत युवक को थाने में पीटा,भेजा जेल

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी अरुण पोद्दार के पुत्र सोनू कुमार की बिजली विभाग की जेइ अर्चना कुमारी से छेड़खानी के आरोप में बुधवार को थाना में जमकर पिटाई कर दी गयी और उसे हाजत में बंद कर दिया गया. गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इससे ग्रामीणों में […]

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी अरुण पोद्दार के पुत्र सोनू कुमार की बिजली विभाग की जेइ अर्चना कुमारी से छेड़खानी के आरोप में बुधवार को थाना में जमकर पिटाई कर दी गयी और उसे हाजत में बंद कर दिया गया. गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इससे ग्रामीणों में भारी रोष है.

क्या है मामला : बिजली विभाग की जेइ अर्चना कुमारी ने युवक पर अपने साथियों के साथियों के साथ मिलकर छींटाकशी करने, मोबाइल पर फोन कर तंग करने, अश्लील एसएमएस भेजने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ग्रामीणों का आरोप : इधर ग्रामीणों का कहना है कि करीब 15 दिन पहले जेइ अर्चना कुमारी व बिजली विभाग के कर्मी ब्रजेश कुमार ने शाहपुर के कारेलाल मंडल से मीटर बाइपास करने का आरोप लगाते हुए उससे 10 हजार रुपये की मांग की थी. आरोपित युवक ने इसका वीडियो क्लिप बना लिया था. कुछ लोगों का कहना है कि युवक वीडियो क्लिप से जेइ को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था. कारेलाल मंडल ने नवगछिया के एसडीओ व बिजली विभाग के एसडीओ को आवेदन देकर जेइ के विरुद्ध दस हजार रुपये घूस लेने का आरोप लगाया था.
बुधवार की सुबह थाना बुलाकर युवक को पीटा, चेतावनी देकर छोड़ा : ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार की सुबह करीब आठ बजे आरोपित युवक को थाना बुलाया गया. वहां उसके मोबाइल फोन में वीडियो क्लिप को सभी ने देखा व सुना. ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ सफेदपोशों के इशारे पर युवक की जमकर पिटाई कर उसे हाजद में बंद कर दिया गया. घंटों हाजत में रखने के बाद पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया. उसे कारे कारे मंडल का सहयोग करने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गयी.
पुलिसकर्मियों के खिलाफ आवेदन देने थाना पहुंचा युवक, फिर हाजत में बंद
दोपहर बाद करीब दो बजे युवक खुद थाना पहुंच गया. वह थानाध्यक्ष को यहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ उसकी पिटाई करने के मामले में आवेदन देना चाह रहा था. इससे पुलिसकर्मियों ने उसे फिर हाजत में बंद कर दिया.
ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत : ग्रामीणों की शिकायत पर नवगछिया एसपी ने थानाध्यक्ष से मामले की जानकारी ली और नाबालिग लड़के को हाजत में बंद करने के बारे में पूछा, तो थानाध्यक्ष रात करीब नौ बजे युवक को लेकर एसपी आवास पहुंचे. उन्हाेंने जेइ के साथ छेड़खानी व एसएमएस करने के मामले की उन्हें जानकारी दी और युवक को बालिग बताया.
ग्रामीणों में रोष : ग्रामीणों का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने देर रात जेइ के आवास पर पहुंचकर युवक के विरुद्ध उनसे आवेदन लिया. इस मामले को लेकर भवानीपुर पुलिस व बिजली बिभाग के जेइ के विरुद्ध ग्रामीणों में आक्रोश है.
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि जेइ के साथ छेड़खानी के आरोप में मधुरापुर निवासी सोनू पोद्दार को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
शाहपुर के कारेलाल मंडल से घूस लेने के मामले से जुड़ा है विवाद
15 दिन पहले कारेलाल ने नवगछिया एसडीओ व बिजली विभाग के एसडीओ को दिया था आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें