24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर शिकायतकर्ता सही, तो किसके खाते में डाला पैसा

नाथनगर : गौराचकी पंचायत में इंदिरा आवास योजना में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद जहां शिकायतकर्ताओ में न्याय की उम्मीद जगी है, वहीं मामले को लेकर विभागीय कर्मियों पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. लाभुक पुनम देवी, धर्मेंद्र दास व सुनील दास ने आवास योजना के कर्मियों पर फर्जी लाभुक को पैसे […]

नाथनगर : गौराचकी पंचायत में इंदिरा आवास योजना में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद जहां शिकायतकर्ताओ में न्याय की उम्मीद जगी है, वहीं मामले को लेकर विभागीय कर्मियों पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. लाभुक पुनम देवी, धर्मेंद्र दास व सुनील दास ने आवास योजना के कर्मियों पर फर्जी लाभुक को पैसे लेकर लाभ देने का आरोप लगाया है.

सही लाभुक की दावेदारी करनेवाले सुनील दास, पूनम देवी व धर्मेंद्र दास अबतक टूटी-फूटी झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं. उधर आवासकर्मियों पर सवाल खड़ा हो रहा है कि उक्त तीनों लाभुकों का दावा अगर सही है तो उनके बदले किसको लाभ दिया गया. सुनील दास के नाम पर 40 हजार रुपये किसके खाते में भेजा गया. वहीं भौतिक सत्यापन रिपोर्ट में सही लाभुक की जगह किसकी फोटो लगायी गयी है. इन सवालों को जवाब तो जांच के बाद ही मिल सकता है.

बता दें कि गौराचौकी पंचायत में अफसरों और कर्मियों ने मिल कर आवास योजना की प्रतीक्षा सूची से लेकर भौतिक सत्यापन रिपोर्ट में सही व्यक्ति का नाम व सारा डिटेल रहने दिया, मगर लाभ उसी नाम के दूसरे व्यक्ति को दे दिया है. वह भी ऐसे व्यक्ति को जिसके पास पहले से पक्का मकान है. यह कारनामा वित्तीय वर्ष 2016-17 का है. इसमें नाम, पिता का नाम, पत्नी का नाम, आधार कार्ड, राशन कार्ड का फोटो स्टेट और राशन नंबर, प्रधानमंत्री आवास योजना का आइडी नंबर योग्य लाभार्थी का रहने दिया, मगर फोटो बदल कर लाभ फर्जी लाभुक को दे दिया गया है.

हक के लिए पीड़ित उठाते रहे हैं आवाज
आवास योजना में धांधली सिर्फ गौराचकी पंचायत का मामला नहीं है बल्कि कई जगहों पर ऐसा फर्जीवाड़ा किया गया है. इसको लेकर पीड़ित अपनी हक के लिए आवाज बुलंद करते रहे हैं . गौराचकी पंचायत के बेलगच्छी के आवास लाभ से वंचित लाभुकों ने नौ दिसंबर 2016 को डीडीसी को लिखित शिकायत दी थी. सितंबर2017 को नाथनगर बीडीओ से शिकायत की. 14 सितंबर 2017 को ग्रामीण विकास विभाग पटना को डाक द्वारा आवेदन दिया गया है. नबंवर 2017 में जिलाधिकारी से भी शिकायत की. मगर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. गौराचकी पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार ने बताया कि आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. तीन लाभुकों ने आकर शिकायत की है. मामले की लिखित शिकायत बीडीओ व डीडीसी तथा ग्रामीण कार्य विभाग से कर जांच की मांग की गयी थी, मगर स्थानीय स्तर पर मामले को दबा दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें