24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

61 सीसीटीवी कैमरे से होगी जेएलएनएमसीएच की निगरानी

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चप्पे-चप्पे पर 61 सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. अस्पताल में कौन आ रहा है कौन जा रहा है. कितने चिकित्सक आये हैं, किस विभाग में है. मरीज की क्या स्थिति है. परिजन क्या कर रहे हैं. नर्स अपना काम सही से कर रही […]

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चप्पे-चप्पे पर 61 सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. अस्पताल में कौन आ रहा है कौन जा रहा है. कितने चिकित्सक आये हैं, किस विभाग में है. मरीज की क्या स्थिति है. परिजन क्या कर रहे हैं. नर्स अपना काम सही से कर रही है, या नहीं. तमाम चीजों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि अस्पताल में 45 प्वाइंट पर वह खुद ही नजर रखेंगे. पहले अस्पताल में 48 सीसीटीवी कैमरा लगा था.

अब और 21 कैमरा लगाये गये है. इसमें अस्पताल भवन के मुख्य गेट, आइसीयू गेट, इमरजेंसी, अधीक्षक कार्यालय व परिसर में लगाये गये हैं. तमाम कैमरा का संचालन एक टीम के द्वारा अस्पताल में किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि समय पर तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी नहीं आ रहे है. यदि आ जाते है, तो हाजिरी बना कर भाग निकलते हैं. जांच के क्रम में ऐसे लोगों को पकड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें