27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवाब नहीं देने वाले बिल्डरों को दूसरी बार भेजेगा नोटिस, होगी कार्रवाई

भागलपुर : नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित स्थायी समिति की अपनी पहली बैठक में कई बड़े निर्णय लिये और कई निर्देश जारी किये. बैठक डिप्टी मेयर राजेश वर्मा और पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने वर्ष 2012 से 2017 तक निगम क्षेत्र के 60 से अधिक बिल्डरों को […]

भागलपुर : नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित स्थायी समिति की अपनी पहली बैठक में कई बड़े निर्णय लिये और कई निर्देश जारी किये. बैठक डिप्टी मेयर राजेश वर्मा और पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने वर्ष 2012 से 2017 तक निगम क्षेत्र के 60 से अधिक बिल्डरों को नोटिस देने के बाद प्राप्त राजस्व की जानकारी निगम से मांगी, तो बताया कि नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला है. इस पर नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि इनलोगों को दूसरी बार नोटिस भेजा जाये. जवाब नहीं देने पर इस बार कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने कहा कि शहर में निगम की जमीन का अतिक्रमण कर बने भवनों को तोड़ा जायेगा और जुर्माना वसूला जायेगा. बैठक मेयर सीमा साहा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर आयुक्त ने कार्य में शिथिलता बरते जाने को लेकर योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल और पैन इंडिया एजेंसी को शो-कॉज जारी किया. वहीं रोशनी शाखा प्रभारी गोपेंद्र घोष को कार्य में शिथिलता बरतने पर सख्त हिदायत दी. बैठक में पैन इंडिया एजेंसी के अधिकारी के नहीं आने और एक कर्मी को भेज देने पर नगर आयुक्त ने उक्त कर्मी को बैठक से बाहर जाने को कहा . कुछ देर बाद एजेंसी के अधिकारी वहां पहुंचे. बैठक में इस ठंड में हर वार्ड में सौ कंबल की खरीद

पर सहमति प्रदान की गयी. साथ ही हर वार्ड में दो-दो प्याऊ के निर्माण पर भी सहमति दी गयी. बैठक में कहा गया कि हर माह के पहले और अंतिम सोमवार को स्थायी समिति की बैठक की जायेगी. वहीं ठंड में अलाव जलाने पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला और उसे अगली बैठक के विचाराधीन रखा गया. शहर में ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर कहा गया कि इसे स्मार्ट सिटी योजना से बनाया जायेगा. पीडीएमसी द्वारा इसके लिए डिजाइन तैयार किया जा रहा है. जिला स्कूल में बने शौचालय के चालू नहीं पर नगर आयुक्त ने योजना शाखा प्रभारी को वहां बिजली कनेक्शन कर शौचालय को जल्द चालू कराने का निर्देश दिया. वहीं हर घर में दो प्लास्टिक कूड़ादान रखने को

लेकर बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि डंपिंग ग्राउंड तय होने के बाद यह व्यवस्था शुरू की जायेगी. बैठक में स्थायी समिति के पार्षदों ने निगम लेखा-जोखा और स्मार्ट सिटी के कार्य भी जानकारी मांगी तो उनको कहा गया कि यह जानकारी उनको दी जायेगी. बैठक में नगर आयुक्त, मेयर, डिप्टी मेयर के अलावा पार्षद संजय कुमार सिन्हा, साहिबा रानू, नजमा खातुन, नीतू देवी, निशा दुबे, उषा देवी आदि मौजूद थे.

इन बातों पर बनी सहमति
लाजपत पार्क में किसी भी आयोजन पर रोक पर लगी सहमति की मुहर
लाजपत पार्क और चिल्ड्रेन पार्क को एक कर किया जायेगा सौंदर्यीकरण, लगेगा चार्ज.
सफाई कर्मियों को मिलेगा वर्दी, जूता, ग्लव्स और मास्क
चिल्ड्रेन पार्क का करार हुआ खत्म
रोस्टर प्रणाली से होगी सफाई व्यवस्था
गोदाम में सामान की हिफाजत के लिए बनेगा टीन का शेड
रैमकी को सामान हटाने के लिए दिया जायेगा नोटिस
जलापूर्ति व्यवस्था में होगा सुधार
वाटर वर्क्स की चहारदीवारी का होगा निर्माण
योजना शाखा प्रभारी को दी गयी वृद्धाश्रम के संचालन की जिम्मेदारी
बनेगा शवदाह गृह, डोम राजा की मनमानी पर लगेगी लगाम
तीन साल तक सड़क टूटी, तो संवेदक होंगे जिम्मेदार
बैठक में निगम क्षेत्र में बननेवाली सड़कों के मेंटेनेंस का मामला उठा. इस पर नगर आयुक्त ने पूछा कि निगम की सड़कों के मेंटेनेंस का होता है कि नहीं, तो उनको बताया गया कि तीन साल तक मेंटेनेंस का प्रावधान है. बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि अगर तीन साल में सड़क टूटी तो संवेदक की जिम्मेदारी होगी.
सदन का समय जाया मत कीजिए
बैठक में पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने 10 साल तक कार्य करनेवाले चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को स्थायी करने के न्यायालय के आदेश के आलोक में कहा कि सशक्त स्थायी समिति और सामान्य समिति द्वारा इसे स्वीकृति प्रदान कर दी गयी थी ,लेकिन अभी तक इन लोगों की नियुक्ति नहीं हो पायी है. इसको लेकर नगर आयुक्त को कागजात दिखाया . कागजात देखने के बाद नगर आयुक्त ने कहा संजय जी सदन का वक्त जाया मत कीजिए. भावनाओं से निर्णय नहीं लिये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें