27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे थी सेटिंग, बेखाैफ मनती थी अपार्टमेंट में मनीष की रंगरेलियां

भागलपुर : आदमपुर थानाक्षेत्र के हनुमाननगर स्थित मां भगवती अपार्टमेंट में एक इंटर की छात्रा को शराब पिलाकर गैंगरेप की घटना के बाद यह अपार्टमेंट सुर्खियों में है. जैसे-जैसे पुलिस की पड़ताल आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस बिल्डिंग से मनीष की कहानियां निकल रही है. हालांकि यहां रहने वाले खुलकर नहीं बोल रहे हैं, […]

भागलपुर : आदमपुर थानाक्षेत्र के हनुमाननगर स्थित मां भगवती अपार्टमेंट में एक इंटर की छात्रा को शराब पिलाकर गैंगरेप की घटना के बाद यह अपार्टमेंट सुर्खियों में है. जैसे-जैसे पुलिस की पड़ताल आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस बिल्डिंग से मनीष की कहानियां निकल रही है. हालांकि यहां रहने वाले खुलकर नहीं बोल रहे हैं, लेकिन यहां के लोगों के मन को जब टटोला गया, तो लोगों ने दबी जुबान स्वीकार कर लिया कि नियम के अनुसार तो इस अपार्टमेंट में कभी सोसाइटी का गठन हुआ ही नहीं.

एक से डेढ़ साल से इस अपार्टमेंट के रूम नंबर 201 में मनीष उर्फ अविनाश रह रहा था. इस दौरान उसने पैसे के बूते इस अपार्टमेंट में रहनेवाले प्रभावी लोगों को सेट कर लिया था. इन्हीं के भरोसे यहां मनीष की आये दिन रंगरेलियां मनती रहती थी. लोगों की माने तो यहां पर मनीष के रूम पर सिर्फ पीड़िता ही नहीं आती थी, बल्कि अन्य लड़कियां भी यहां पर आती रहती थी. अगर किसी ने पूछा तो बोल देता था कि वह उसकी बहन, भाभी या रिश्तेदार है. नवरात्रि के महाअष्टमी के दिन एक लड़की यहां लायी गयी थी जिसे देख एक परिवार ने टोका भी था.

अवैध बालू खनन का चालान से खूब की कमाई
मनीष के बारे में पुलिस ने जो पड़ताल की, उससे पता चलता है कि मनीष ने बालू के अवैध खनन में लिप्त लोगों को फर्जी बालू का चालान बेचता था. इस बात की पुष्टि फर्जी चालान, खनन अधिकारी का मुहर आदि बरामदगी से होती है.
पदाधिकारियों ने भगा दिया था आरोपितों को
गैंगरेप के बाद पीड़िता ने मनीष व सन्नी को उसके फ्लैट में बाहर से बंद करके नीचे आती है. नीचे सोसाइटी के प्रोफेसर अरविंद कुमार, दांत वाले डॉक्टर, आनंद व वर्मा जी अन्य लोगों के साथ मीटिंग कर रहे थे. नीचे जाकर पीड़िता ने पूरी बात बतायी तो जिम्मेदारों ने पंचायत के नाम पर पुलिस को बुलाये बिना ही गार्ड को बुलाकर फ्लैट खुलवा दिया, जिससे दोनों आराेपित भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें