भागलपुर : आदमपुर थानाक्षेत्र के हनुमाननगर स्थित मां भगवती अपार्टमेंट में एक इंटर की छात्रा को शराब पिलाकर गैंगरेप की घटना के बाद यह अपार्टमेंट सुर्खियों में है. जैसे-जैसे पुलिस की पड़ताल आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस बिल्डिंग से मनीष की कहानियां निकल रही है. हालांकि यहां रहने वाले खुलकर नहीं बोल रहे हैं, लेकिन यहां के लोगों के मन को जब टटोला गया, तो लोगों ने दबी जुबान स्वीकार कर लिया कि नियम के अनुसार तो इस अपार्टमेंट में कभी सोसाइटी का गठन हुआ ही नहीं.
एक से डेढ़ साल से इस अपार्टमेंट के रूम नंबर 201 में मनीष उर्फ अविनाश रह रहा था. इस दौरान उसने पैसे के बूते इस अपार्टमेंट में रहनेवाले प्रभावी लोगों को सेट कर लिया था. इन्हीं के भरोसे यहां मनीष की आये दिन रंगरेलियां मनती रहती थी. लोगों की माने तो यहां पर मनीष के रूम पर सिर्फ पीड़िता ही नहीं आती थी, बल्कि अन्य लड़कियां भी यहां पर आती रहती थी. अगर किसी ने पूछा तो बोल देता था कि वह उसकी बहन, भाभी या रिश्तेदार है. नवरात्रि के महाअष्टमी के दिन एक लड़की यहां लायी गयी थी जिसे देख एक परिवार ने टोका भी था.