दियारा में अपराधी मंटू ने चलायी गोली जवाबी कार्रवाई में महिला ने किया फायर
Advertisement
गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया दियारा
दियारा में अपराधी मंटू ने चलायी गोली जवाबी कार्रवाई में महिला ने किया फायर दोनों पक्षों से 10 राउंड हुई फायरिंग, दहशत नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के रत्तीपुर बैरिया दियारा में सोमवार की देर शाम जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. एक के बाद एक 10 राउंड गोलियां चलीं जिससे […]
दोनों पक्षों से 10 राउंड हुई फायरिंग, दहशत
नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के रत्तीपुर बैरिया दियारा में सोमवार की देर शाम जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. एक के बाद एक 10 राउंड गोलियां चलीं जिससे दियारा का इलाका थर्रा उठा. सूत्रों के मुताबिक दियारा के कुख्यात अपराधी व आरती हत्याकांड के आरोपित मंटू ने भी गोली चलायी है. सूत्र बताते हैं कि बत्तिन मंडल का उनके भाई नरेश मंडल से जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर सोमवार को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसमें मंटू ने चार राउंड हवाई फायर किया. पीड़ित बत्तिन के बेटे मनीष मंडल ने चाचा नरेश मंडल पर शराब के नशे में अपने साथियों के साथ दुकान पर आकर गाली-गलौज करने, जमीन हड़पने और चार राउंड फायर करने का आरोप लगाया है. जबकि नरेश मंडल ने आरोपों को खारिज किया है. बताया जाता है
कि दोनों पक्षों में झगडा होने के बाद नरेश मंडल की तरफ से महिला ने गोली चलानी शुरू कर दी जिसके जवाब में नरेश के पक्ष से मंटू ने भी गोलीबारी की. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत कराया. मगर दोनों पक्षों से किसी ने लिखित आवेदन थाना में नहीं दिया है. बता दें कि मंटू मंडल और उसके भाई मनीष पर छात्रा आरती की हत्या का आरोप है. 2016 में शादी करने से मना करने पर प्रेमी मनीष ने प्रेमिका आरती की घर मे घुस कर गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में उसके तीन भाई व चाचा आरोपित बनाये गये थे. घटना के बाद आरती के परिवार ने गांव छोड़ राघोपुर टीकर में शरण ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement