घोघा : घोघा के एक खाद-बीज दुकानदार ने स्थानीय किसानों को नकली बीज दे दिया, जिसकी बोआई करने पर 75 प्रतिशत बीज में अंकुरण नहीं हुआ. इससे किसानों में भारी रोष है. बताया जाता है कि पायोनियर बीज कंपनी ने 30 वी 92 ब्रांड के बीज का उत्पादन वर्षों पहले बंद कर दिया है. इसके बावजूद यह बीज घोघा में कुछ दुकानदर किसानों को गुमराह कर बेच रहे हैं.
Advertisement
दुकानदार ने किसानों को दिया बंद हाे चुके ब्रांड का बीज,नहीं आये पौधे
घोघा : घोघा के एक खाद-बीज दुकानदार ने स्थानीय किसानों को नकली बीज दे दिया, जिसकी बोआई करने पर 75 प्रतिशत बीज में अंकुरण नहीं हुआ. इससे किसानों में भारी रोष है. बताया जाता है कि पायोनियर बीज कंपनी ने 30 वी 92 ब्रांड के बीज का उत्पादन वर्षों पहले बंद कर दिया है. इसके […]
किसानों का आरोप : किसानों का कहना है कि पायोनीयर कंपनी ने 30 वी 92 ब्रांड के मक्के के बीज की आपूर्ति दो साल पहले ही बंद कर दी थी. लेकिन, घोघा के गोलसड़क पर एक खाद-बीज दुकान से किसानों को उक्त ब्रांड व नाम का नकली बीज दे दिया गया. किसानों का कहना है कि नकली बीज के कारण एक तो अंकुरण नहीं हुआ और अब हम दाबारा दूसरा बीज भी नहीं बो सकेंगे. क्योंकि समय बीत चुका है. एक बीघा खेत की जुताई-बोआई पर लगभग 15 हजार रुपये खर्च होते हैं. खराब बीज के कारण हमें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. मिर्जापुर घोघा के किसान प्रकाश मंडल ने बताया कि हमलोग बुधवार को जिला कृषि पदाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग करेंगे.
दुकानदार ने कहा : इधर खाद-बीज दुकान के मालिक का कहना है कि हमारे पास पिछले साल का पांच-छह पैकेट बीज बचा हुआ था. किसानों को बताकर और खरीद मूल्य से 200 रुपये पैकेट कम कीमत पर उन्हें बीज दिया गया. यदि बीज का सही ढंग से रखा जाये, तो एक्सपायरी डेट के बाद भी अंकुरण होता है. दुकानदार ने कहा कि बगल के दुकानदार ने इस तरह की अफवाह फैलायी है.
बंद हो चुके ब्रांड का दे दिया बीज भी दुकानों में
75 फीसदी बीज में नहीं हुआ अंकुरण
कहते हैं पदाधिकारी : बीएओ अभिषेक कुमार ने बताया कि जिन किसानों को खराब बीज के कारण क्षति हुई है, वे जिला कृषि पदाधिकारी या प्रखंड कृषि पदाधिकारी को आवेदन दें. मामले की जांच होगी. यदि शिकायत सही मिली, तो बीज कंपनी को किसानों को मुआवजा देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement