19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा को जबरन पिलायी शराब फिर अपार्टमेंट में किया गैंगरेप

शर्मनाक. सहेली के चाचा ने एसएम कॉलेज रोड से उठाया भागलपुर : एसएम कॉलेज रोड स्थित कोचिंग से पढ़ कर निकली इंटर की छात्रा को उसकी सहेली (रूममेट) के चाचा ने अपहरण कर लिया और उसे एक अपार्टमेंट स्थित रूम में ले गये. खुद शराब पी आैर छात्रा को भी पिलायी, फिर शराब में धुत […]

शर्मनाक. सहेली के चाचा ने एसएम कॉलेज रोड से उठाया

भागलपुर : एसएम कॉलेज रोड स्थित कोचिंग से पढ़ कर निकली इंटर की छात्रा को उसकी सहेली (रूममेट) के चाचा ने अपहरण कर लिया और उसे एक अपार्टमेंट स्थित रूम में ले गये. खुद शराब पी आैर छात्रा को भी पिलायी, फिर शराब में धुत दोस्त के साथ मिल कर छात्रा का गैंगरेप किया. अपार्टमेंट से बाहर निकली छात्रा ने लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रविवार की आधी रात में ही छात्रा का मेडिकल कराने के लिए सदर हॉस्पिटल ले गयी.
सोमवार की अलसुबह साढ़े तीन बजे छात्रा को जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. सोमवार को पुलिस ने छात्रा का बयान लिया. अभियुक्तों के रूम की तलाशी ली. कमरे से बड़ी संख्या में खनन का अवैध चालान, रसीद व स्टांप, एक अंग्रेजी शराब का डिब्बा, शराब पीने में प्रयुक्त
गिलास मिला.
पूर्णिया व सोनवर्षा के रहनेवाले हैं आरोपित
आरोपित के अपार्टमेंट में कई बार जाते दिख चुकी है पीड़िता
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया दुष्कर्म का आरोपित मनीष उर्फ अविनाश निवासी सोनवर्षा रेप विक्टिम के रूम मेट का चाचा है, जबकि दूसरा अभियुक्त सन्नी निवासी पूर्णिया उसके चाचा के रिश्ते में भाई है. जांच में पता चला है कि मनीष की रेप पीड़िता से निकट संबंध थे
आरोपित के अपार्टमेंट…
अक्सर उसे परीक्षा दिलाने वह जाता था. पुलिसिया पूछताछ में अपार्टमेंट के लाेगों ने बताया कि रेप पीड़िता कई बार इस अपार्टमेंट में मनीष के साथ आते-जाते दिख चुकी है. एसएसपी श्री कुमार ने बताया कि रेप वाले कमरे की जांच की गयी, तो वहां से रेप होने का कोई निशान नहीं मिला, लेकिन राॅयल स्टैग शराब का डिब्बा, शराब पीने में इस्तेमाल किया गिलास, मिर्जाचौकी का बड़ी संख्या में खनन का अवैध चालान, रसीद व स्टांप आदि मिला है. मिर्जाचौकी पुलिस को फोन कर कार्रवाई करने के लिए कह दिया गया है.
दोनों पर मुकदमा दर्ज
इस मामले में मनीष उर्फ अविनाश निवासी सोनवर्षा (बिहपुर) व सन्नी निवासी पूर्णिया के खिलाफ आदमपुर थाने में धारा 376 आइपीसी व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है
पुलिस छापेमारी में कमरे से मिले कई सामान : शराब पीने में प्रयुक्त गिलास, शराब का डिब्बा, बड़ी संख्या में खनन का अवैध चालान, रसीद व स्टांप
पीड़ित छात्रा (17) 12वीं में पढ़ाई कर रही है. वह खंजरपुर स्थित एक लॉज में रहकर एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ती है. बकौल पीड़िता, वह रविवार की शाम छह बजे कोचिंग में पढ़ कर बाहर निकली. पूर्णिया के सन्नी व सोनवर्षा के मनीष उर्फ अविनाश ने कार से उसका अपहरण कर लिया और उसे आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित मां भगवती अपार्टमेंट लेकर गये. यहां पर मनीष ने शराब पिलायी आैर खुद अविनाश संग शराब पी. इसके बाद दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया. देर रात वह किसी तरह से उनके चंगुल से बाहर निकली और अपार्टमेंट के लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें