भागलपुर : ट्रेन से दिल्ली भागने की तैयारी में जुटे प्रेमी युगल की जीआरपी भागलपुर ने सोमवार को पकड़ कर शादी करा दी. प्रेमी युगल दहेज से खफा थे. हबीबपुर थाने के बदलूचक के शेख शाहरुख और आशिया पिछले दो साल से छुप-छुप कर प्रेम करते थे. प्रेमी युगल पड़ोसी है. 10 दिन पहले जब प्रेमी के घरवालों को इसकी जानकारी मिली,
तो मामला विवाद में पड़ गया. इससे बचने के लिए वह दिल्ली भाग कर शादी करने जा रहे थे. जीआरपी ने दोनों को स्टेशन से पकड़ कर थाना लायी. दोनों से उसके घर का पता लिया. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने दोनों के परिजनों को दोनों के मरने की झूठी जानकारी देकर थाना बुलाया. बदहवास दोनों के परिजन जब थाना आये,
तो थानेदार ने कहा, ऐसे बुलाते तो नहीं आते. दोनों के मरने की बात कही तो दौड़े चले आये. थानेदार ने कहा कि दाेनों बालिग है. शादी में क्या दिक्कत है. इस पर लड़की के परिजनों ने दहेज की बात बता दी, जिसकी सहमति प्रेमी शाहरुख ने भी दी. पुलिस ने बीच का रास्ता निकाल प्रेमी युगल की शादी करा दी.