मॉडल अंचल के बाद अन्य अंचलों में चल रही कार्रवाई
Advertisement
31 मार्च तक ऑनलाइन रिकार्ड अपडेट करने की बढ़ी तिथि
मॉडल अंचल के बाद अन्य अंचलों में चल रही कार्रवाई रिकार्ड अपडेट होने पर दाखिल-खारिज की ऑनलाइन सेवा होगी शुरू भागलपुर : घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्री के साथ दाखिल-खारिज की भी सेवा लेने के लिए अगले साल के अप्रैल तक रुकना होगा. सभी अंचलों के राजस्व रिकार्ड को डिजिटलाइजेशन करते हुए रिकार्ड अपडेट करने की […]
रिकार्ड अपडेट होने पर दाखिल-खारिज की ऑनलाइन सेवा होगी शुरू
भागलपुर : घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्री के साथ दाखिल-खारिज की भी सेवा लेने के लिए अगले साल के अप्रैल तक रुकना होगा. सभी अंचलों के राजस्व रिकार्ड को डिजिटलाइजेशन करते हुए रिकार्ड अपडेट करने की समय सीमा बढ़ा दी गयी है. कंप्यूटर में तमाम जमीनी रिकार्ड की फीडिंग 31 मार्च तक करनी होगी. मॉडल अंचल के बाद अन्य अंचलों में रिकार्ड को दुरुस्त करते हुए इसे एनआइसी में विभाग के परफॉर्मा पर चढ़ाया जा रहा है.
जमीनी रिकार्ड को जांच करके कंप्यूटराइजेशन करने के निर्देश
राजस्व विभाग ने अंचल के अंचलाधिकारी, अंचल कर्मचारी सहित तमाम राजस्व कर्मी को जमीन की जमाबंदी की पहले पुष्टि करने और तब कंप्यूटर पर चढ़ाने के लिए कहा जिससे किसी भी तरह की त्रुटि नहीं रहे. फिलहाल जो भी डाटा अपडेट हो रहा है, उसी से ऑनलाइन दाखिल-खारिज का काम भविष्य में होना है.
अंचल राजस्व ग्राम डाटा
जगदीशपुर 169 143
नाथनगर 160 15
सबौर 84 84
गोराडीह 119 2
सुलतानगंज 158 1
शाहकुंड 170 15
कहलगांव 219 7
पीरपैंती 114 1
सन्हौला 177 3
नवगछिया 27 1
खरीक 35 1
बिहपुर 42 23
नारायणपुर 31 1
गोपालपुर 19 1
इस्माइलपुर 15 1
रंगरा चौक 12 1
जगदीशपुर व सबौर को चुना गया था मॉडल अंचल
राजस्व विभाग ने जगदीशपुर व सबौर अंचल को मॉडल अंचल के रूप में बनाने का काम शुरू हुआ था. इस कारण वहां के रिकार्ड को कंप्यूटर पर फीड कर दिया गया है. सूत्रों के बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत ऑनलाइन दाखिल-खारिज की योजना उक्त दोनों मॉडल अंचल से शुरू हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement