23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज का रहने वाला था छात्र, पहले बात की फिर मोबाइल तोड़ लटक गया फांसी पर

भागलपुर: इसे इश्क में हारे प्रेमी की बेबसी कहें या फिर जिंदगी से हारे आइटीआइ छात्र की मजबूरी. कारण चाहे जो भी लेकिन एक युवक जिंदगी से इस कदर निराश हुआ कि उसने पहले बंद कमरे में किसी से बात की. फिर मोबाइल तोड़ने के बाद फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे […]

भागलपुर: इसे इश्क में हारे प्रेमी की बेबसी कहें या फिर जिंदगी से हारे आइटीआइ छात्र की मजबूरी. कारण चाहे जो भी लेकिन एक युवक जिंदगी से इस कदर निराश हुआ कि उसने पहले बंद कमरे में किसी से बात की. फिर मोबाइल तोड़ने के बाद फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी. घर से आये छोटे भाई को शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची इशाकचक पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर गयी और फांसी पर लटके आइटीआइ स्टूडेंट की लाश को नीचे उतारा.
सुलतानगंज थानाक्षेत्र के मिरजापुर गांव निवासी मदन कुमार पोद्दार का कबाड़ का गोदाम है. उनके बेटे जीतेंद्र कुमार उर्फ जीतू (21 वर्ष) ने इसी साल एक निजी आइटीआइ में दाखिला लिया था. जीतू करीब ढाई-तीन साल से इशाकचक थानाक्षेत्र के शीतला मंदिर के समीप क्लबगंज निवासी मृत्युंजय सिन्हा के लाॅज के सेकेंड फ्लोर पर रह रहा था. बीते छह से सात माह से उसके साथ उसके कमरे में उसका छोटा भाई आशु भी रह रहा था. तीन भाई में सबसे छोटा आशु शहर के जिला स्कूल में नौवीं का छात्र है. उससे छोटी दो बहने हैं. बकौल आशु, वह शनिवार को करीब डेढ़ बजे घर चला गया था. शाम करीब पौने चार बजे आशु अपने लॉज पर पहुंचा तो देखा कि भाई का कमरा अंदर से बंद है.

उसने आवाज दी लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. हारकर उसने लॉज में रह रहे अन्य छात्रों एवं लॉज मालकिन से मदद ली. फिर इशाकचक पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे इशाकचक थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव, जेएसआइ हारून मुश्ताक समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने कमरे का दरवाजे को तोड़ा तो अंदर देखा कि जीतू पंखे से चादर व बेल्ट को जोड़कर बनाये गये फांसी के फंदे पर झूल रहा है. उसका ठंडा शरीर देखकर लग रहा था कि उसने कुछ घंटे पहले ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने कमरे में रखे किताब, डायरी व अन्य कोनाें को खंगाला. इसके बाद पुलिस ने लाश काे अपने कब्जे में ले लिया. समाचार लिखे जाने तक मृतक छात्र के मां-बाप भागलपुर पहुंच चुके थे.

टूटे मोबाइल में छिपे कई राज
मृतक आइटीआइ स्टूडेंट के कमरे में एक स्मार्टफोन व तख्त पर हेड फोन मिला. मृतक के छोटे भाई की मानें तो उसका भाई किसी से फोन पर बात करते वक्त कमरे से बाहर निकल जाता था. हां कमरे में रहकर घंटों व्हाट्स एप पर किसी से चैट और यूट्यूब पर रोमांटिक गाने सुनता था. खुदकुशी से पहले मोबाइल तोड़ना बयां कर रहा है कि उसके मोबाइल में जरूर ऐसा राज था, जिसे वह अपनी मौत के बाद उजागर नहीं करना चाहता था. लॉज के एक छात्र ने बताया कि उसे प्यार से हम सब जीतू बुलाते थे. उसने इश्क की बाजी खेली थी. इधर कुछ दिनों से कुछ अपसेट सा था. इधर पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं हत्या को आत्महत्या का स्वरूप तो नहीं दिया गया है. मोबाइल तोड़ना संदेह पैदा करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें