10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी भी पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है एक संदिग्ध

भागलपुर: अधिवक्ता मो मजहरूल हक उर्फ आरजू की हत्या मामले में पुलिसिया जांच के रडार पर आ चुके एक संदिग्ध कभी भी पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है. पुलिस की टीम इस संदिग्ध के करीब आधे दर्जन से अधिक संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर चुकी है. हालांकि इस मुद्दे पर कोई जिम्मेदार मुंह नहीं खोल […]

भागलपुर: अधिवक्ता मो मजहरूल हक उर्फ आरजू की हत्या मामले में पुलिसिया जांच के रडार पर आ चुके एक संदिग्ध कभी भी पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है. पुलिस की टीम इस संदिग्ध के करीब आधे दर्जन से अधिक संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर चुकी है. हालांकि इस मुद्दे पर कोई जिम्मेदार मुंह नहीं खोल रहा है, जबकि इस मामले में जिला विधिक संघ लगातार सीआइडी से आरजू के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर प्रेशर बनाये हुए है. जिला विधिक संघ ने 22 नवंबर को मौन जूलूस निकालने का निर्णय लिया है.

गौरतलब हो कि 10 अक्तूबर को दोपहर बाद अधिवक्ता मो मजहरूल हक उर्फ आरजू अपने घर से निकले थे. 11 अक्तूबर को उनकी बाइक जेल रोड के पास मिली थी, जबकि शव कटिहार जिले के पोठिया में मिला.

इस मामले में अब तक दो की गिरफ्तारी क्रमश: भीखनपुर के माशूक खान व एक अन्य संदिग्ध के रूप में की जा चुकी है. मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया जा चुका है. स्वयं सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर हत्या के मामले में चल रहे अनुसंधान पर नजर रखे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें