गौरतलब हो कि 10 अक्तूबर को दोपहर बाद अधिवक्ता मो मजहरूल हक उर्फ आरजू अपने घर से निकले थे. 11 अक्तूबर को उनकी बाइक जेल रोड के पास मिली थी, जबकि शव कटिहार जिले के पोठिया में मिला.
इस मामले में अब तक दो की गिरफ्तारी क्रमश: भीखनपुर के माशूक खान व एक अन्य संदिग्ध के रूप में की जा चुकी है. मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया जा चुका है. स्वयं सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर हत्या के मामले में चल रहे अनुसंधान पर नजर रखे हैं.