Advertisement
रिजल्ट में देर, सर्टिफिकेट का फेर
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से रिजल्ट से लेकर सर्टिफिकेट के खेल में छात्र परेशान है. ऐसे में हजाराें छात्र दाराेगा फॉर्म भरने से वंचित हो सकते है. 30 नवंबर तक ही दारोगा बहाली के लिए फॉर्म भरा जाना है. पिछले ढ़ाई माह पूर्व में विवि से पार्ट थ्री साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट जारी […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से रिजल्ट से लेकर सर्टिफिकेट के खेल में छात्र परेशान है. ऐसे में हजाराें छात्र दाराेगा फॉर्म भरने से वंचित हो सकते है. 30 नवंबर तक ही दारोगा बहाली के लिए फॉर्म भरा जाना है. पिछले ढ़ाई माह पूर्व में विवि से पार्ट थ्री साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट जारी किया गया था, लेकिन अबतक उन छात्रों को मार्क्सशीट कॉलेजों से नहीं मिले है. पार्ट थ्री आर्ट्स संकाय के 40 हजार छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है. रिजल्ट का प्रकाशन नहीं होने से यह छात्र भी दारोगा बहाली फॉर्म भरने से वंचित हो सकते हैं. इससे छात्रों में आक्रोश है. छात्रों का गुस्सा कभी भी विवि में फूट सकता है.
मार्क्सशीट व मूल प्रमाण पत्र को लेकर विवि का चक्कर लगा रहे
छात्र अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, प्रशांत कुमार व गुलशन कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से विवि का मार्क्सशीट व मूल प्रमाण पत्र के लिए चक्कर लगा रहे हैं. दोनों ही कागजात विवि से अबतक नहीं मिल पाया है. दाराेगा बहाली आवेदन में पार्ट थ्री मार्क्सशीट व मूल प्रमाण पत्र की मांग की जा रही है. मामले को लेकर विवि के अधिकारी से बात करने पर कहते है कि रिजल्ट तैयार करनेवाली एजेंसी ने काम बंद कर दिया है, मार्क्सशीट तैयार नहीं किया जा रहा है. पिछले दो व तीन साल से आउट हो चुके छात्रों का एजेंसी के द्वारा टीआर आदि उपलब्ध नहीं कराये जाने से मूल प्रमाण पत्र तैयार नहीं हो सका है. पुराने सत्र के छात्रों को मूल प्रमाण पत्र मिलने में परेशानी हो रही है.
वीसी से मिल व्यवस्था कराने की मांग करेंगे
राजद विवि छात्र अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि वीसी से मिल कर मार्क्सशीट व मूल प्रमाण पत्र देने की अलग से व्यवस्था कराने की मांग करेंगे. विवि की लचर व्यवस्था के कारण छात्रों की परेशानी बढ़ रही है. दारोगा बहाली फॉर्म भरने का समय कम रह गया है. यदि छात्र फॉर्म नहीं भर पाते हैं तो विवि को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
छात्रों की परेशानी दूर नहीं होने पर आंदोलन
दारोगा बहाली फॉर्म भरने में आ रही परेशानी को विवि द्वारा जल्द दूर नहीं किया जाता है, तो छात्र संगठन आंदोलन करेगा. छात्र लोजपा विवि अध्यक्ष बमबम प्रीत ने कहा कि छात्रों को विवि से मार्क्सशीट व मूल प्रमाण पत्र मिलने में काफी परेशानी से गुजरना पड़ा रहा है. विवि छात्रों की समस्या को अविलंब दूर करे.
छात्र नेताओं ने कहा छात्रों में आक्रोश है
छात्र रालोसपा विवि अध्यक्ष शिशिर रंजन सिंह ने कहा कि विवि द्वारा मार्क्सशीट व मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराये जाने पर छात्रों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. विवि प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था करे. मंगलवार तक यदि व्यवस्था कर छात्रों को कागजात उपलब्ध नहीं कराये जाते हैं, तो बुधवार से विवि में उग्र आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement