24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड बदलने वाले झांसेबाज ने की थी 50 हजार रुपये की छिनतई

तातारपुर थाने में मुकदमा दर्ज, गया जेल भागलपुर : शुक्रवार को छात्रा से एटीएम कार्ड बदलने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा झांसेबाज से पुलिसिया तफ्तीश में पाया गया कि उसने मोजाहिदपुर में एक जून 2017 से एक युवती से 50 हजार रुपये की छिनतई की थी. शनिवार काे तातारपुर पुलिस ने झांसेबाज सुमित के […]

तातारपुर थाने में मुकदमा दर्ज, गया जेल

भागलपुर : शुक्रवार को छात्रा से एटीएम कार्ड बदलने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा झांसेबाज से पुलिसिया तफ्तीश में पाया गया कि उसने मोजाहिदपुर में एक जून 2017 से एक युवती से 50 हजार रुपये की छिनतई की थी. शनिवार काे तातारपुर पुलिस ने झांसेबाज सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. तातारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि मुस्लिम माइनॉरिटी कॉलेज में बीए पार्ट टू की छात्रा पीरपैंती निवासी खीना खातून का एटीएम कार्ड सुलतानगंज के मसदी गांव निवासी सुमित कुमार ने शुक्रवार को उस वक्त असानंदपुर स्थित एक एटीएम में बदल लिया था, जब वह रुपये निकालने के लिए गयी थी.

वह बीए पार्ट टू का फॉर्म भरने आयी थी. जब वह तातारपुर चौक के नजदीक दूसरे एटीएम में गयी तो उसे पता चला कि उसका एटीएम कार्ड बदल गया है. इसी दाैरान सुमित उसे दिखा तो वह लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया. अखबारों में छपी उसकी फोटो देख मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के हुसैनपुर निवासी हिना परवीन शनिवार को ततारपुर थाने पहुंची और उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ एक जून को जिस शख्स ने उसका एटीएम कार्ड समेत 50 हजार रुपये छीन लिया था, ये वही है. सुमित से जब पूछताछ की गयी तो उसने अपना उक्त जुर्म भी कबूल कर लिया. शनिवार को झांसेबाज सुमित के खिलाफ तातारपुर थाने में धारा 420, 379 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें