28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज-प्रथा व बाल विवाह के खिलाफ पूरे राज्य में चलायेंगे अभियान

भागलपुर : टाउन हॉल में भागलपुर-नवगछिया के जदयू कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री ललन सिंह ने कहा कि दहेज-प्रथा और बाल-विवाह के खिलाफ पूरे सूबे में जन-जागरण अभियान चलाया जायेगा. जनवरी में इसको लेकर मानव-श्रृंखला बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि 2020 तक हर घर में नल का पानी पहुंंचेगा. श्री सिंह ने […]

भागलपुर : टाउन हॉल में भागलपुर-नवगछिया के जदयू कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री ललन सिंह ने कहा कि दहेज-प्रथा और बाल-विवाह के खिलाफ पूरे सूबे में जन-जागरण अभियान चलाया जायेगा. जनवरी में इसको लेकर मानव-श्रृंखला बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि 2020 तक हर घर में नल का पानी पहुंंचेगा. श्री सिंह ने कहा कि छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड है. छात्रों के शिक्षा लोन में पहले बैंक में अभिभावक को गारंटर बनना पड़ता था. अब सरकार गारंटर बन रही है.

उन्हाेंने कहा कि 2005 में जब नीतीश कुमार सत्ता में आये तो उस समय बिहार का नाम विकास वाले राज्य के रूप में कोई नहीं जानता था. अब देश ही नहीं विदेशों में भी बिहार को एक विकसित राज्य के रूप में लोग जानने लगे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब राज्य के किसी भी कोने से पटना पहुंचने में छह घंटे का समय लगता है. पहले यही रास्ते 11 घंटे में तय किये जाते थे. उन्होंने कहा कि आरक्षण भी समाज परिवर्तन का एक रास्ता है. उन्होंने नवगछिया के कार्यकर्ताओं से कहा कि रिंग बांध जो छूटा हुआ है वह भी बनेगा. सुलतानगंज विधायक सुबोध राय ने कहा कि मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने का काम किया जायेगा.

सरकार ने कई योजना चलायी : अल्पसंख्यक -कल्याण मंत्री खुर्शीद अहमद ने कहा कि सरकार ने हमें जो जिम्मेवारी सौंपी है,उस जिम्मेवारी को पूरा करते हए हर एक जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अल्पसंख्यक लोगों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी हैं.
हर घर तक पहुंचेगी सरकार की योजना : राज्यसभा सांसद अनिल सहनी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने में कार्यकर्ता जुट जायें. उन्होंने कहा कि सरकार सूबे में विकास की कई योजनाएं चला रही है जो जन सरोकार से जुड़ी हैं.
सपने को करना है साकार : सुल्तानगंज विधायक सुबोध राय ने कहा कि मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का काम किया जायेगा.
मंच पर बैठे जिले के प्रभारी मंत्री ललन सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद अहमद, पूर्व मंत्री दामोदर राउत, राज्य सभा सांसद अनिल साहनी, प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता, विधायक गोपाल मंडल, विधान पार्षद संजीव सिंह, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक भुवानियां व अन्य.
लोस सीट मिले जदयू को : कार्यकर्ताआें की भारी भीड़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष राजदीप कुमार राजा ने मंच पर उपस्थित प्रभारी मंत्री के समक्ष कहा कि भागलपुर लोकसभा सीट जदयू को मिले. लोकसभा में जदयू ने यहां से एक लाख से अधिक वोट लाया था. हमारे कार्यकर्ता मजबूत स्थिति में हैं. उन्होंने पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के बारे में कहा कि कुछ लोग पार्टी विरोधी काम करते हैं और सरकार से शिकायत करते हैं.
सात निश्चय काे प्रचारित करना है
विधान पार्षद संजीव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के बारे में हमलोगों को एक निश्चित समय में लोगों के बीच प्रचारित-प्रसारित करना है.कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सरकार की योजना को हर एक लोगों तक पहुंचाना है.
दहेज प्रथा पर किया करारा प्रहार
जदयू की प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता ने दहेज प्रथा और बाल-विवाह पर करारा प्रहार करते कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा तभी पूरी तरह बंद को जब सब मिल कर चाहेंगे. बाल-विवाह बंद होना बहुत जरूरी है.
सरकार ने बनाया कानून
इस मौके पर पूर्व मंत्री दामोदर राउत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी भी समस्या के निवारण के लिए सरकार ने लोक शिकायत निवारण कानून बनाया है. लाेग इस कानून के माध्यम से अपनी समस्या को का निदान कर रहे हैं.
विकास का हो रहा काम : गोपाल मंडल
गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के रास्ते पर जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को हर घर तक पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचायेंगे. वहीं सम्मेलन को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल, पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन साह, रतन मंडल, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुड्डू साई सहित सभी प्रखंड अध्यक्षों ने संबोधित किया. मंच का संचालन भागलपुर जिलाध्यक्ष विभूति प्रसाद गोस्वामी और नवगछिया जिलाध्यक्ष चंद्रेश्वरी सिंह ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन पार्टी उपाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र ने किया. सम्मेलन में पार्टी के नेताओं के अलावा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक भुवानियां, संजय साह, प्राे आनंद कुमार, शेखर पांडे, संतोष कुमार, मनोज मिश्रा, सतीश साह, उत्तम, दिवाकर सिन्हा, कमल किशोर, संजय मंडल, प्रमोद मंडल, बिनु बिहारी, उमेश मंडल, राकेश, सुनील सिंह, मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे. वहीं टाउन हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन के पहले दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम हुआ. इसके पहले परिसदन से दर्जनों गाड़ी और बाजे-गाजे के साथ टाउन हॉल तक लाया गया. कार्यक्रम के बाद भोजन के लिए धक्का-मुक्की की स्थिति रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें