24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज में 30 प्रतिशत फैकल्टी की कमी

मायागंज अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में डायरेक्टर इन चीफ के साथ विभागाध्यक्षों की बैठक, कमी को पूरा करने का दिया आश्वासन भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मायागंज स्थित अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर इन चीफ विभाष कुमार सिंह के साथ सभी विभागाध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में डायरेक्टर इन चीफ […]

मायागंज अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में डायरेक्टर इन चीफ के साथ विभागाध्यक्षों की बैठक, कमी को पूरा करने का दिया आश्वासन

भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मायागंज स्थित अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर इन चीफ विभाष कुमार सिंह के साथ सभी विभागाध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में डायरेक्टर इन चीफ श्री सिंह ने विभागवार कमियों की जानकारी ली. बैठक में सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभाग की कमी से अवगत कराया. विभागाध्यक्षों ने बताया कि सभी विभाग में फैकल्टी की जरूरत है. यहां 30 प्रतिशत फैकल्टी की कमी है.
सर्जरी में एक फैकल्टी मेंबर की कमी है. प्रभारी अधीक्षक डॉ अशोक कुमार भगत से उपलब्ध संसाधनों व कमियों की सूची मांगी. डायरेक्टर इन चीफ ने कहा कि शीघ्र ही टीचर व संसाधन की कमी को पूरा किया जायेगा.
सीनियर रेजिडेंट का बढ़ाया जाये कार्यकाल : विभागाध्यक्ष व वरीय चिकित्सकों ने डायरेक्टर इन चीफ को बताया कि जनवरी में सीनियर रेजिडेंट का कार्यकाल पूरा हो रहा है. उनकी अवधि बढ़ाया जाये. डायरेक्टर इन चीफ ने कहा कि अस्पताल में एक्स-रे, अल्ट्रा-साउंड, सिटी स्कैन में कितने मरीजों की जांच होती है. नर्स व स्टाफ संविदा पर कितने हैं. मेट्रोन हैं,
तो उनके नीचे और भी लोग कार्यरत हैं या नहीं. बैठक में मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ केडी मंडल, डॉ विनय कुमार, सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ यू नाथ, डॉ राकेश कुमार, इएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉ वरुण ठाकुर, डॉ एनके वर्मा, डॉ दिलीप सिंह, डॉ राजकमल चौधरी, डॉ बिंदु सिंह, गायनी विभाग की अध्यक्षा डॉ अनुपमा सिन्हा, डॉ अजय साहा, डॉ हेमशंकर शर्मा, आंख विभाग के अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद, डॉ आरके सिन्हा आदि उपस्थित थे.
दिसंबर के पहले सप्ताह में स्वास्थ्य मंत्री आयेंगे भागलपुर
उन्होंने बताया कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम हैं. इस क्रम में वह भागलपुर आयेंगे. इसकी तैयारी को लेकर सारी कमियों की जानकारी ली जा रही है, ताकि इसे दूर किया जा सके. उन्होंने बताया कि सरकार से प्रदेश में 7000 चिकित्सकों का पद स्वीकृत है, जबकि आधे से कम 3000 ही कार्यरत हैं. कारण कॉरपोरेट अस्पतालों में अधिक सुविधा व वेतन दिये जा रहे हैं. सरकारी अस्पताल में सुविधा बढ़ाने व चिकित्सकों का वेतन बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.
सभी विभागों में होगी पीजी पढ़ाई की तैयारी
डायरेक्टर इन चीफ श्री सिंह ने अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ अशोक कुमार भगत व प्रिंसिपल डॉ सिंह से सभी विभाग में पीजी की पढ़ाई की तैयारी पर चर्चा की. एमबीबीएस में 100 सीट में एडमिशन होना है, जबकि सर्जरी, मेडिसिन व पिडियाट्रिक के अलावा अन्य विभाग आइ, इएनटी, गायनी, ऑथोपेडिक, स्कीन, मानसिक रोग आदि में पीजी की पढ़ाई नहीं होती है. यहां पर क्या व्यवस्था जरूरी है, जिससे पीजी की पढ़ाई शुरू हो सके, सारी जानकारी मांगी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें