28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निलंबन से मुक्ति की लगायी गुहार

सृजन फर्जीवाड़ा. डीएम के पूर्व स्टेनो प्रेम ने योगदान के लिए दिया आवेदन स्थापना शाखा ने योगदान का आवेदन लेने से मना किया ट्रांजिट में दिया पत्र 94 दिन जेल में रहने के बाद बुधवार को केंद्रीय कारागार से िनकले हैं डीएम के स्टेनो प्रेम कुमार भागलपुर : डीएम के स्टेनो रहे प्रेम कुमार ने […]

सृजन फर्जीवाड़ा. डीएम के पूर्व स्टेनो प्रेम ने योगदान के लिए दिया आवेदन

स्थापना शाखा ने योगदान का आवेदन लेने से मना किया ट्रांजिट में दिया पत्र
94 दिन जेल में रहने के बाद बुधवार को केंद्रीय कारागार से िनकले हैं डीएम के स्टेनो प्रेम कुमार
भागलपुर : डीएम के स्टेनो रहे प्रेम कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय में दोबारा योगदान देने का आवेदन दिया है. हालांकि उनका आवेदन स्थापना शाखा ने लेने से मना कर दिया. इस कारण उन्होंने सामान्य तरीके से ट्रांजिट में पत्र दिया. पत्र में उल्लेख किया कि सृजन घोटाले में सीबीआइ की विशेष कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
उन्हें निलंबन से मुक्ति दें, ताकि परिवार का भरण पोषण कर सके. डीएम के पटना से लौटने के बाद योगदान संबंधी पत्र पर आगे की कार्रवाई तय होगी. वहीं प्रेम कुमार के खिलाफ शिकंजा कसने को लेकर भी पुलिस ने काम करना शुरू कर दिया. एसएसपी ने डीएम से प्रेम कुमार के बारे में एसआइटी टीम द्वारा की गयी कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी है. एसआइटी की जांच के कारण जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ निलंबित किया था. डीएम स्तर पर उनके खिलाफ क्या आरोप पत्र बनाया गया, इस ब्योरे की छायाप्रति मांगी है.
सिविल सर्जन ने भी शोकाॅज से मुक्त करने को लेकर भेजा पत्र
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की मुख्यालय टीम द्वारा उनके खिलाफ सृजन घोटाले को लेकर दर्ज मामले में शोकॉज होने को लेकर पत्र भेजा है. सीएस ने कहा कि मुख्यालय की टीम ने उनकी अनुपस्थिति में भागलपुर अस्पताल का दौरा किया था. उन्होंने अपनी जांच के बाद शोकॉज कर दिया. जांच टीम ने पूछा कि सीएस कार्यालय के सामने की दुकान मामले में राशि बैंक में क्यों रखी गयी. इस राशि को चालान के माध्यम से विभाग के खाते में जमा करना चाहिए, जो नहीं हुआ. उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि वह सीधे मुख्यालय में शोकॉज से मुक्त करने की सिफारिश करें. बता दें कि डीएम के निर्देश पर सिविल सर्जन ने दुकान की राशि बैंक से गायब होने की जांच करायी थी, इसके बाद सृजन घोटाले का खुलासा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें