कजरैली में 24 बोरी चावल पकड़ाने का मामला
Advertisement
चावल नहीं, बोरे की जांच के आधार पर दी क्लीनचिट
कजरैली में 24 बोरी चावल पकड़ाने का मामला नाथनगर : कजरैली थाने में बुधवार सुबह बिना नंबर के ऑटो से 24 बोरी चावल पकड़ाने के मामले में आरोपितों को क्लीनचिट दे दी गयी. अधिकारियों ने चावल की जांच न कर सिर्फ बोरे की जांच की और आसपास के लोगों का हवाला देकर छोड़ दिया. कजरैली […]
नाथनगर : कजरैली थाने में बुधवार सुबह बिना नंबर के ऑटो से 24 बोरी चावल पकड़ाने के मामले में आरोपितों को क्लीनचिट दे दी गयी. अधिकारियों ने चावल की जांच न कर सिर्फ बोरे की जांच की और आसपास के लोगों का हवाला देकर छोड़ दिया. कजरैली पुलिस को एमओ नाथनगर ने अपनी जांच रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि आसपास के लोगों से पूछने पर किसी ने नहीं बताया कि यह चावल सरकारी है. उन्होंने बताया कि जब्त चावल के बोरे सरकारी नहीं है और न ही उसपर सरकारी मुहर है. जिला खाद्य एवं आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार के अनुसार बोरे और आसपास के लोग जांच का आधार नहीं हो सकते हैं.
आरोपित के घर जाकर उसके घर की जांच की जानी चाहिए कि वहां सरकारी बोरा, सील खोलने का सामान आदि तो नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर व्यापारी 10-20 किलो लोगों से चावल खरीद कर उसे बेचते थे, तो बोरे में अलग-अलग प्रकार व रंग के चावल होने चाहिए. सारे चावल अरवा व एक ही रंग और प्रकार का था. पुलिस के पूछताछ में ऑटो के चालक व मालिक ने इस बात को स्वीकार किया है कि वह चावल राशन का था, जिसे बेचने वह अलीगंज के एक व्यापारी के यहां जा रहा था.
आसपास के लोगों ने चावल सरकारी होने की बात नहीं कही. बोरे भी सरकारी नहीं थे.
रजनीश झा, एमओ नाथनगर
एमओ की जांच रिपोर्ट सौंपने पर उचित कार्रवाई करूंगा.
सुहर्ष भगत, सदर एसडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement