भागलपुर : बुधवार को वार्ड 50 के गिरिधारी साह लेन के पासवान टोला और ठठेरी टोला के लोगों ने मोहल्ले में पैन इंडिया एजेंसी को पाइप बिछाने से रोक दिया. पाइप बिछा रहे कर्मियाें को खदेड़ दिया. इतना ही नहीं सड़क काटने वाली कटर मशीन सहित सभी उपकरण को अपने कब्जे में ले लिया. लोगों ने मेयर सीमा साहा के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि सबसे पुराने मोहल्ले में पाइप नहीं बिछाया जा रहा है. मेयर के खास लाेगों के घरों के सामने पाइप बिछाया जा रहा है.
घटना सुबह लगभग नौ बजे के करीब की है. दोनों मोहल्ले के पुरुष, महिला और बच्चाें ने पाइप बिछाने का विरोध किया. इस घटना की जानकारी पैन इंडिया एजेंसी कार्यालय को साढ़े ग्यारह बजे तक नहीं थी. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मेयर को सभी मोहल्ले में पाइप लाइन बिछाने का काम करना चाहिए. हमलोगों के मोहल्ले के रास्ते रामनगर, सूर्य लोक कॉलोनी और बागबाड़ी तक जाता है. इधर भी काम नहीं हुआ है. घटना की जानकारी के तीन घंटे के बाद मेयर सीमा साहा ने मोहल्ले पहुंच कर लाेगों से बात की.
उन्होंने एजेंसी से भी बात की. मोहल्ले के लोगों ने जब इसका विरोध करना शुरू किया तो पाइन बिछाने वाले कर्मी वहां से पाइप काटने वाली मशीन और सभी सामान को छोड़ कर वहां से जाने लगे. लोगों ने कर्मियों को वहां से खदेड़ना शुरू कर दिया. सभी कर्मी वहां से भाग खड़े हुए.