24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेल सेंधमारी करने वाले गिरोह का फर्दाफाश

छापेमारी में आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ अवैध हथियार भी बरामद मौके से फरार हो गये तेल का अवैध कारोबार करने वाले नवगछिया : खरीक में एनएच पर टेंकलॉरी से तेल की सेंधमारी करने वाले दो बड़े गिरोहाें का पर्दाफाश नवगछिया के एसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार देर रात किया. पुलिस ने […]

छापेमारी में आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ अवैध हथियार भी बरामद

मौके से फरार हो गये तेल का अवैध कारोबार करने वाले
नवगछिया : खरीक में एनएच पर टेंकलॉरी से तेल की सेंधमारी करने वाले दो बड़े गिरोहाें का पर्दाफाश नवगछिया के एसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार देर रात किया. पुलिस ने खरीक के अंभो गांव के वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ वीरेंद्र मंडल की चहारदीवारी से घिरे परिसर में और तेलघी के एक व्यक्ति की किराये की दुकान में छापेमारी की. वीरेंद्र सिंह के घर में पलंग पर बिछावन के नीचे से एक देसी पिस्तौल और दो खाली मेगजीन भी बरामद हुए. मामले की प्राथमिकी खरीक के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार के बयान पर दर्ज की गयी है. अंभो निवासी वीरेंद्र सिंह, बेगूसराय देवना निवासी मो अकबर, खगड़िया के मानसी निवासी गौतम यादव को नामजद किया गया है. जानकारी मिली है कि दोनों पुलिस की नजरों से बचते हुए मौके से फरार हो गये हैं.
वीरेंद्र के घर से एक देसी पिस्तौल, दो खाली मैगजीन, एक मिनी टेंकलॉरी, एक हजार लीटर का 20 पीस प्लास्टिक ड्रम, टेंकलॉरी में सेंधमारी करने के लिए एक एचपी का एक मोटर पंप, सक्सन पाइप, तेल मापने के कई सामान आदि बरामद हुए हैं. मो अकबर और गौतम यादव की दुकान में गैस वेल्डिंग मशीन, पाइप, 200 लीटर का 33 खाली ड्रम, एक हजार लीटर का दो खाली ड्रम, ट्रम खोलने वाला चाबी, तेल मापक पात्र आदि व अन्य वस्तुओं की बरामदगी हुई है.
नारायणपुर से रंगरा तक कई जगहों पर पिछले दिनों से टेंकलॉरी को रोक कर चालक और खलासी की मिली भगत से तेल में सेंधमारी का धंध फल फूल रहा था. वीरेंद्र मंडल दो वर्ष पहले भी तेल सेंधमारी के करने के मामले में जेल जा चुका है. खरीक पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
कहते हैं एसपी : एसपी सुधीर कुमार ने कहा कि इस तरह का धंधा करने वाले सचेत हो जायें. आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें