24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण, मिली गड़बड़ी

नवगछिया : एसडीओ मुकेश कुमार ने बुधवार को मध्य विद्यालय धरहरा व प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया का औचक निरीक्षण किया. 11:30 बजे एसडीओ मवि धरहरा पहुंचे. उस वक्त तक कोई भी शिक्षक बच्चों को पढ़ाने कक्षा में नहीं गये थे. स्कूल में सिर्फ चार शिक्षक ही उपस्थित थे. उन्होंने आठवीं कक्षा के बच्चों से पूछा कि […]

नवगछिया : एसडीओ मुकेश कुमार ने बुधवार को मध्य विद्यालय धरहरा व प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया का औचक निरीक्षण किया. 11:30 बजे एसडीओ मवि धरहरा पहुंचे. उस वक्त तक कोई भी शिक्षक बच्चों को पढ़ाने कक्षा में नहीं गये थे. स्कूल में सिर्फ चार शिक्षक ही उपस्थित थे. उन्होंने आठवीं कक्षा के बच्चों से पूछा कि किस विषय की पढ़ायी हो चुकी है, तो बच्चे कोई जवाब नहीं दे सके. इसके बाद उन्होंने पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों से गिनती सुनाने को कहा,

तो बच्चे 20 से आगे की गिनती नहीं सुना पाये. निरीक्षण के दौरान पता चला कि प्रधानाध्यापक नूतन सिंह ने एक साथ तीन शिक्षकों को अवकाश दे दिया है, जबकि एक शिक्षक पंकज कुमार दो साल से सवैतनिक प्रशिक्षण पर हैं. मध्याह्न भोजन में खिचड़ी व चोखा था, उसकी गुणवत्ता में कमी थी. खिचड़ी में दाल की मात्रा काफी कम थी. जांच के बाद एसडीओ ने विद्यालय में खर्च होने वाली राशि का वाउचर मांगा, तो प्रधानाध्यापिका ने कहा कि वह घर पर ही है. बच्चों ने बताया कि अब तक उन्हें नयी पुस्तकें नहीं मिली हैं. एसडीओ ने प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया का भी औचक निरीक्षण किया, जहां किसी भी कक्षा में शिक्षक उपस्थित नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें