Advertisement
बिहार : 2019 तक खुले में शौच से मुक्ति का लक्ष्य : रामकृपाल
कटिहार में तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव शुरू कटिहार : स्थानीय टाउन हॉल में मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने किया. इस अवसर पर बिहार के खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह भी मौजूद थे. इस […]
कटिहार में तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव शुरू
कटिहार : स्थानीय टाउन हॉल में मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने किया. इस अवसर पर बिहार के खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह भी मौजूद थे.
इस मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था में और भी सुधार लाने की जरूरत है. इस बाल फिल्म महोत्सव के माध्यम से खुले में शौच से मुक्ति अभियान के प्रति भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2019 में भारत खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा. इसको लेकर देशभर में अभियान चल रहा है. देश के आधा दर्जन राज्य खुले में शौच से मुक्त हो चुका है. बिहार में भी काम हो रहा है. पर अन्य राज्यों की तुलना थोड़ा पीछे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement