पटना/भागलपुर : सृजन घोटाले में राज्य सरकार की गठित एसआइटी की ओर से पासबुक की फर्जी तौर पर प्रिंट करने के आरोपित वंशीधर झा को सीबीआइ की विशेष अदालत ने मंगलवार को जमानत दे दी. सीबीआइ आरोपित के खिलाफ 90 दिनों में आरोप पत्र दाखिल नहीं कर सकी. इस कारण सीबीआइ की विशेष मजिस्ट्रेट गायत्री कुमारी की कोर्ट
Advertisement
सीबीआइ कोर्ट से एक और आरोपित को मिली जमानत सृजन घोटाला
पटना/भागलपुर : सृजन घोटाले में राज्य सरकार की गठित एसआइटी की ओर से पासबुक की फर्जी तौर पर प्रिंट करने के आरोपित वंशीधर झा को सीबीआइ की विशेष अदालत ने मंगलवार को जमानत दे दी. सीबीआइ आरोपित के खिलाफ 90 दिनों में आरोप पत्र दाखिल नहीं कर सकी. इस कारण सीबीआइ की विशेष मजिस्ट्रेट गायत्री […]
से उसे आइपीसी की धारा 167 का लाभ मिला.
सीबीआइ कोर्ट से…
इससे पहले सोमवार को तीन आरोपितों सतीश कुमार झा, राकेश कुमार यादव व प्रेम कुमार को भी सीबीआइ कोर्ट ने जमानत दी थी. लेकिन, सीबीआइ ने जिला परिषद नाजिर राकेश कुमार यादव को एक अन्य केस में प्रोडक्शन वारंट पर लिया था.
सरकारी पासबुक को घोटालेबाजों के इशारे पर अपडेट का आरोपित: सीबीआइ कोर्ट से जमानत लेनेवाले आरोपित वंशीधर झा को एसआइटी ने सरकारी पासबुक को बड़ी सफाई के साथ बैंकिंग तरीके से प्रिंट करने के मामले में पकड़ा था. भीखनपुर के नजदीक उसके घर पर रात में कारोबार होता था. आरोप है कि रात के घोटालेबाज उसके घर पर पहुंचते थे, जिसकी भनक पड़ोसियों को भी नहीं लगती थी. एसआइटी की तफ्तीश में यह भी बताया गया कि एक मामूली फोटो स्टेट की दुकान करनेवाले ने फर्जी प्रिंट का धंधा अपना कर लाखों की संपत्ति अर्जित कर ली थी.
बैंक के तरीके से पासबुक में होती थी प्रिंटिंग: सरकारी ऑडिट टीम के आंखों में धूल झोंकने के लिए सृजन के घोटालेबाज सरकारी पासबुक में पैसे के आने-जाने की प्रिटिंग कराते थे. बैंक के तरीके से पासबुक में प्रिटिंग करने का काम वंशीधर झा पर करने का आरोप था. इस कारण कोई भी ऑडिट की टीम ने पासबुक की इंट्री पर आशंका नहीं जतायी और घोटालेबाजों का सरकारी राशि के गबन करने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा.
फर्जी करने वाले को भली भांति जानता है आरोपित: एसआइटी ने जब आरोपित वंशीधर झा की गिरफ्तारी की थी, तब उन्होंने दावा किया था कि पासबुक की फर्जी इंट्री करानेवालों को वह भली भांति जानता है. उसने एसआइटी के पास कई राज भी खोले थे, जिसके आधार पर एसआइटी अन्य आरोपित की भी गिरफ्तारी का प्लान बना रही थी.
बैंक पासबुक का फर्जी प्रिंट करने का आरोपित है वंशीधर
सरकारी पासबुक को घोटालेबाजों के इशारे पर करता था अपडेट
आरोपित के घर पर पासबुक प्रिंट करने का चलता था खेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement