19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल पर गुल्ला टूटा, कई बच्चों का स्कूल छूटा

बड़ी परेशानी. अलीगंज रोड पर स्थित स्कूलों में करीब 2000 बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाये लोहिया पुल पर रविवार की देर रात एक ट्रक का गुल्ला टूट गया. इस वजह से लोहिया पुल से लेकर जगदीशपुर तक ट्रकों का दोनों कतार में जाम लग गया. सोमवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचनेवाले अभिभावकों को रास्ते […]

बड़ी परेशानी. अलीगंज रोड पर स्थित स्कूलों में करीब 2000 बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाये

लोहिया पुल पर रविवार की देर रात एक ट्रक का गुल्ला टूट गया. इस वजह से लोहिया पुल से लेकर जगदीशपुर तक ट्रकों का दोनों कतार में जाम लग गया. सोमवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचनेवाले अभिभावकों को रास्ते से ही लौट जाना पड़ा. स्कूल बसें जाम में फंसी रह गयी. रेलवे स्टेशन पहुंचनेवाले लोग रेलवे प्लेटफॉर्म पर विलंब से पहुंचे, लेकिन इससे पहले उनकी ट्रेनें निकल चुकी थी. सड़क जाम की यह समस्या कोई एक दिन की नहीं है. ऐसा आये दिन होता है और स्थायी निदान प्रशासन निकाल नहीं पा रहा है. लोहिया पुल-जगदीशपुर सड़क पर पांच बड़े स्कूलों समेत दर्जनों स्कूल अवस्थित हैं. इन स्कूलों में हजारों बच्चे पढ़ते हैं.
लेकिन जाम के कारण अक्सर बच्चों को विलंब से स्कूल पहुंचना पड़ता है. सेंट टेरेसा स्कूल के शिक्षक नील कमल राय ने बताया कि जाम अक्सर झेलते हैं. सोमवार को भीषण जाम के कारण उनके स्कूल में 30 फीसदी बच्चे नहीं पहुंच पाये. जो बच्चे स्कूल पहुंच सके, वे एक से डेढ़ घंटे विलंब थे. इसके कारण उन्हें एक से दो पीरियड की पढ़ाई छोड़ देनी पड़ी. उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर शिक्षक व
अभिभावक दोनों चिंतित रहते हैं. पूर्व में विभिन्न स्कूलों द्वारा प्रशासन से पुलिस जवान तैनात करने कहा गया था. होमगार्ड के दो जवान तैनात भी किये गये. लेकिन वे भी पिछले छह माह से दिखाई नहीं देते हैं. जगदीशपुर पुलिस दूर होने की वजह से देर से पहुंचती है.
भागलपुर : लोहिया पुल पर रविवार की देर रात एक ट्रक का गुल्ला टूट गया. इस वजह से लोहिया पुल से लेकर जगदीशपुर तक ट्रकों का दोनों कतार में जाम लग गया. सोमवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचनेवाले अभिभावकों को रास्ते से ही लौट जाना पड़ा. स्कूल बसें जाम में फंसी रह गयी. रेलवे स्टेशन पहुंचनेवाले लोग रेलवे प्लेटफॉर्म पर विलंब से पहुंचे, लेकिन इससे पहले उनकी ट्रेनें निकल चुकी थी.
सड़क जाम की यह समस्या कोई एक दिन की नहीं है. ऐसा आये दिन होता है और स्थायी निदान प्रशासन निकाल नहीं पा रहा है. लोहिया पुल-जगदीशपुर सड़क पर पांच बड़े स्कूलों समेत दर्जनों स्कूल अवस्थित हैं. इन स्कूलों में हजारों बच्चे पढ़ते हैं. लेकिन जाम के कारण अक्सर बच्चों को विलंब से स्कूल पहुंचना पड़ता है. सेंट टेरेसा स्कूल के शिक्षक नील कमल राय ने बताया कि जाम अक्सर झेलते हैं. सोमवार को भीषण जाम के कारण उनके स्कूल में 30 फीसदी बच्चे नहीं पहुंच पाये.
जो बच्चे स्कूल पहुंच सके, वे एक से डेढ़ घंटे विलंब थे. इसके कारण उन्हें एक से दो पीरियड की पढ़ाई छोड़ देनी पड़ी. उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर शिक्षक व अभिभावक दोनों चिंतित रहते हैं. पूर्व में विभिन्न स्कूलों द्वारा प्रशासन से पुलिस जवान तैनात करने कहा गया था. होमगार्ड के दो जवान तैनात भी किये गये. लेकिन वे भी पिछले छह माह से दिखाई नहीं देते हैं. जगदीशपुर पुलिस दूर होने की वजह से देर से पहुंचती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें