22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 स्कूलों ने जमा नहीं किये साढ़े ” छह लाख

भागलपुर : जिले के 21 विद्यालयों ने करीब साढ़े छह लाख रुपये अब तक मध्याह्न भोजन कार्यालय को जमा नहीं करवाया है. मध्याह्न भोजन के जांच के दौरान इन विद्यालयों में बच्चों की फर्जी उपस्थिति पायी गयी थी. इसमें कुछ स्कूलों का मामला 2016 का है जबकि कुछ 2017 का है. फर्जी उपस्थिति दिखा कर […]

भागलपुर : जिले के 21 विद्यालयों ने करीब साढ़े छह लाख रुपये अब तक मध्याह्न भोजन कार्यालय को जमा नहीं करवाया है. मध्याह्न भोजन के जांच के दौरान इन विद्यालयों में बच्चों की फर्जी उपस्थिति पायी गयी थी. इसमें कुछ स्कूलों का मामला 2016 का है जबकि कुछ 2017 का है. फर्जी उपस्थिति दिखा कर वारे-न्यारे करने वाले स्कूलों की संख्या 34 थी जिसमें करीब 13 विद्यालयों के द्वारा वसूली की राशि जमा करवा दी गयी है. 21 विद्यालयों ने अब तक यह राशि जमा नहीं करवायी है.

इसमें कुछ ने अपील भी की थी जिसे खारिज कर दिया गया है. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि इन विद्यालय को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है अन्यथा प्रशासन के द्वारा दोषियों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर करने का निर्देश दिया गया है.

इन विद्यालयों ने अब तक यह राशि जमा नहीं करवायी है
विद्यालय का नाम वसूली योग्य राशि
मध्य विद्यालय दरादी बादरपुर 17,038
मवि रजंदीपुर सबौर 11,779
प्रावि छोटी कैरिया 13,032
प्रावि एससीएसटी टोला 22,805
प्रोन्नत मवि तांती टोला उस्तु 32,286
मवि आनंदपुर गोराडीह 25,642
मवि सरैया 21,238
उर्दू मवि सलेमपुर बालक 30,994
मवि ब्रह्मचारी 84,458
प्रावि गोविंदपुर 72,089
प्रावि मानीकपुर 4,576
मवि गौराचौकी 24,137
प्रावि मंडल टाला पुरैनी उत्तर 9,519
कन्या प्रावि गौरीपुर 15,238
राजकीय मवि अमरपुर 12,753
प्रावि ओराचक 8,072
मवि बनियां 10,705
मदरसा इस्लामिया लक्ष्मीपुर 11,861
मवि चकरामी 46,559
मवि करहरू 11,114
मवि अभिया 169513

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें