22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐ भाई पता ही नहीं चल रहा कौन जीतेगा

ललित किशोर मिश्र भागलपुर : ए भाई इस बार पता नहीं चल रहा कौन जीतेगा और दूसरे नंबर पर कौन रहेगा. रविवार शाम को डीवीसी चौक, तिलकामांझी चौक, कचहरी और बूढ़ानाथ चौक और चाय की दुकानों में चाय की चुस्की के साथ चुनाव पर ही चर्चा हो रही है. युवाओं की टोली शाम को चाय […]

ललित किशोर मिश्र

भागलपुर : ए भाई इस बार पता नहीं चल रहा कौन जीतेगा और दूसरे नंबर पर कौन रहेगा. रविवार शाम को डीवीसी चौक, तिलकामांझी चौक, कचहरी और बूढ़ानाथ चौक और चाय की दुकानों में चाय की चुस्की के साथ चुनाव पर ही चर्चा हो रही है.

युवाओं की टोली शाम को चाय की चुस्की के साथ ही चुनाव के गप में लग जाती है. भाई इस बार का चुनाव पिछले बार के चुनाव से अधिक रोचक और घमसान होगा.

डीवीसी चौक

चौक के पास एक चाय की दुकान में युवक बैठे थे. तभी एक मोटरसाइकिल वहां रुकी. मोटरसाइकिल पर बैठे युवक ने पहले से बैठे युवक से पूछा कि हाल छै दोस्त. तो दूसरे ने कहा ठीके छै. बैठ भाय बता चुनाव रो की हाल छै. भाई इ बार तो उ पार्टी रो स्थिति दूसरो पार्टी से ठीक छै. नै भाय जे जीतै भागलपुर रो विकास करे. फिर युवक कहता है भाई अबरी तो वही पार्टी रो अधिक चांस है प्रधानमंत्री बने रो. इतने में एक युवक चाय की एक चुस्की लेता हुआ बोला भाई प्रधानमंत्री जे बनै मंहगाई दूर करै.

तिलकामांझी चौक

यहां कपड़े से लेकर चाय की दुकान में बस 24 अप्रैल को होनेवाले चुनाव पर चर्चा हो रही है. एक कपड़े की दुकान पर सिर्फ चुनाव की ही बात हो रही थी. कपड़े की दुकान में काम करनेवाले एक युवक ने बताया कि वह भी इस बार चुनाव प्रचार कार्य में लगा है. पहली बार चुनाव प्रचार कार्य में लगा यह युवक काफी खुश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें