23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी : विपक्ष ने मनाया काला दिवस, सत्ता पक्ष ने सराहा

भागलपुर : राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर बुधवार को काला दिवस के रूप में मनाया. विरोधस्वरूप अति व्यस्त कचहरी चौक पर ही दर्जनों कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये. इस कारण सड़क आधे घंटे तक जाम रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी लागू किया […]

भागलपुर : राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर बुधवार को काला दिवस के रूप में मनाया. विरोधस्वरूप अति व्यस्त कचहरी चौक पर ही दर्जनों कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये. इस कारण सड़क आधे घंटे तक जाम रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी लागू किया था. राजद कार्यकर्ताओं का विरोध जीएसटी को लेकर भी था. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष डॉ तिरुपतिनाथ यादव कर रहे थे. इससे पहले जुलूस की शक्ल में रेलवे स्टेशन चौक से मुख्य बाजार वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौकघंटाघर चौक होते हुए समाहरणालय के गेट पर कार्यकर्ता पहुंचे. यहां जुलूस धरना में तब्दील हो गया.
धरना का संचालन अमर साह ने किया. युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी देश के इतिहास में काला अध्याय है. भाजपा की केंद्र में बैठी मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को डुबो दी. पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान ने कहा कि देश के गरीब तबके के लोग, लघु व्यवसायी और युवाओं को बेरोजगार कर दिया.
मौके पर प्रदेश सचिव राबिया खातून, महानगर अध्यक्ष डॉ सलाउद्दीन अहसन, मो चांद, संजय मंडल, दिवाकर मंडल, डॉ संजय रजक, मो उस्मान, शैलेश यादव, नंदू यादव, मो मेराज, मो यासीन खान, चंद्रशेखर यादव, पप्पू मुखिया, मो भोलू, सुमंत यादव, रमेश रमन, केदार शर्मा, मोइन राइन, दल्लू यादव, संजय यादव, प्रमोद चौबे, बबलू यादव, सिकंदर दास, अशोक यादव, धर्मेंद्र यादव, अशोक यादव, भोपाली यादव, आजाद अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें