Advertisement
मां के इलाज को निकाले थे 65 हजार, उचक्के ने उड़ा लिये
गांगुली मवि के पीछे लगी शिक्षक की बाइक की डिक्की ताड़ी बाइक देख रहे एक अन्य शिक्षक को उचक्के ने झांसा देकर स्कूल भेजा कहलगांव : काजीपुरा चौक के पास गांगुली मिडिल स्कूल के पीछे के गेट के पास नंदलालपुर पंचायत के बसगोला निवासी शिक्षक चंद्रकांत यादव की लगी बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्के ने […]
गांगुली मवि के पीछे लगी शिक्षक की बाइक की डिक्की ताड़ी
बाइक देख रहे एक अन्य शिक्षक को उचक्के ने झांसा देकर स्कूल भेजा
कहलगांव : काजीपुरा चौक के पास गांगुली मिडिल स्कूल के पीछे के गेट के पास नंदलालपुर पंचायत के बसगोला निवासी शिक्षक चंद्रकांत यादव की लगी बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्के ने झोले में रखे 65 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना बुधवार दोपहर बाद करीब 2:40 बजे की है.
शिक्षक ने थाना में आवेदन दिया है. शिक्षक ने बताया कि उन्होंने अपनी मां के इलाज के लिए पैसे निकाले थे. रात में मां को लेकर कोलकाता जाना था. बुधवार को उन्होंने कहलगांव की एसबीआइ शाखा से 65 हजार रुपये निकाले थे. दोपहर बाद करीब 2:15 बजे गांगुली स्कूल पहुंचे थे.
अपने सहयोगी शिक्षक दीपेश लाल के भरोसे बाइक सड़क पर लगाकर शिक्षा विभाग के डीडीओ से मिलने स्कूल चले गये. बैंक परिसर से ही ग्राहकों की रेकी करता हुआ एक ब्लू जिंस व डीप ब्लू शर्ट पहना 25 वर्षीय युवक गेट पर पहुंचा. उसने वहां मौजूद शिक्षक दीपेश से कहा कि आपको चंद्रकात सर बुला रहे हैं. दीपेश ने उसे स्कूल का कोई स्टाफ समझा.
इसके बाद वह बाइक को वहीं छोड़कर स्कूल के अंदर आ गये. सिर्फ दो मिनट में ही हमलोग वापस आये, तो देखा कि डिक्की खुली है और उसमें रखे 65 हजार रुपये गायब थे. झोले मे एमडीएम के कागजात व बैंक खाता भी थे. जिस जगह बाइक लगी थी, वहां से करीब 25 मीटर की दूरी पर काजीपुरा चौक के पास सीसीटीवी कैमरा लगा है. यदि पुलिस उसका फुटेज निकलवाये, तो उचक्का पकड़ा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement