13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दियारा व नक्सल क्षेत्रों पर रहेगी विशेष नजर : डीजीपी

भागलपुर : सूबे में तीसरे चरण में जिन जिलों में मतदान होगा, वहां पुलिस ने सुरक्षा का ठोस इंतजाम किया है. दियारा व नक्सल क्षेत्रों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों, कोबरा बटालियन, एसटीएफ व घुड़सवार पुलिस को लगाया जायेगा. गंगा व कोसी में सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम […]

भागलपुर : सूबे में तीसरे चरण में जिन जिलों में मतदान होगा, वहां पुलिस ने सुरक्षा का ठोस इंतजाम किया है. दियारा व नक्सल क्षेत्रों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों, कोबरा बटालियन, एसटीएफ व घुड़सवार पुलिस को लगाया जायेगा. गंगा व कोसी में सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया जायेगा. मतदानवाले जिले के आइजी, डीआइजी व एसपी के साथ बैठक करने के बाद पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने पत्रकारों से बातचीत में उक्त जानकारी दी.

अधिकारियों को दिया गया टास्क : एसएसपी कार्यालय में हुई बैठक में मतदान वाले जिलों की सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को टास्क दिया गया. बैठक में सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं पर विचार किया गया. बैठक में भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रख कर सुरक्षा की रणनीति बनाने को कहा गया. दियारा व नक्सली क्षेत्र में होने वाले मतदान भयमुक्त व शांतिपूर्ण हो, इस पर मुख्य रूप से चर्चा हुई.

डीजीपी श्री अभयानंद ने बताया कि तीसरे चरण के दौरान कोसी क्षेत्र का बड़ा हिस्सा दियारा का इलाका है. यहां भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान पुलिस के लिए चुनौती है. इसके लिए दियारा क्षेत्र में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जायेगी. दियारा क्षेत्र से जुड़े जिला पुलिस की मांग के अनुसार मुख्यालय से यह व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. सुरक्षा की दृष्टि से दियारा क्षेत्र को कई भागों में विभाजित किया जायेगा. दियारा क्षेत्र में वरीय पुलिस अधिकारी कैंप कर सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे.

उपद्रवियों पर रहेगी पैनी नजर

बांका नक्सल क्षेत्र में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. पुलिस की विशेष टुकड़ी के अलावा हेलीकॉप्टर से भी निगरानी करायी जायेगी. मतदान के दौरान उपद्रव करनेवाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. अगर कोई गड़बड़ी करता है, तो उसे कतई बख्शा नहीं जायेगा. नहीं पकड़े गये अपराधी व वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय रवींद्र कुमार, कमजोर वर्ग आइजी अरविंद कुमार पांडे, दरभंगा व भागलपुर के आइजी, पूर्णिया, सहरसा व भागलपुर के डीआइजी, भागलपुर के एसएसपी, बांका, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल के एसपी व भागलपुर के एएसपी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें