त्रिपुरारि
व्यस्तता के बाद भी भाजपा प्रत्याशी शाहनवाज की दिनचर्या अनुशासित
भागलपुर : लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की अपनी दिनचर्या पूरी तरह से बदल जाती है. कई व्यस्तताओं के बीच प्रत्याशी कैसे अपने आपको फिट रखते हैं. उनकी दिनचर्या क्या होती है. इसके लिए प्रभात खबर के संवाददाता ने भाजपा प्रत्याशी सैयद शाहनवाज हुसैन से उनके निवास स्थान शीला विवाह भवन में जा कर गुरुवार की सुबह 06:45 में बात की.
भाजपा प्रत्याशी शाहनवाज हुसैन को अपनी बेटी से दूर रहने का मलाल रहता है. कहते हैं कि अभी परीक्षा की घड़ी है इसलिए दिन-रात एक कर मेहनत कर रहे हैं. भागलपुर में 24 अप्रैल को मतदान होने के बाद वे सबसे पहले अपने मित्र राजीव प्रताप रुड़ी के चुनाव क्षेत्र में प्रचार करने जायेंगे. उसके बाद जब बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार में जायेंगे. इस बीच एक दिन के लिए दिल्ली अपने घर जा कर परिवार के सदस्यों से भी मिलेंगे. शाहनवाज चुनाव के वक्त बिना किसी अलार्म के सुबह 06:30 से 06:45 तक जग जाते हैं. हालांकि श्री हुसैन गुरुवार को सुबह छह बजे ही जग गये थे.
उसके बाद 15 मिनट के अंदर दो कप चाय ली और साथ ही अखबारों को सरसरी निगाहों से देखा. इसी बीच दस से पंद्रह मुसलमान नेता उनसे मिलने आते हैं. चुनाव से संबंधित सलाह-मशविरा करते हैं. एक-एक कर नवगछिया, पीरपैंती, शहर के व्यवसायी वर्ग के नेता सहित अन्य के मिलने-जुलने का दौर चलता है. क्षेत्र की समस्याओं के लिए किस प्रखंड के किस पंचायत के कौन से गांव में किस तरह की समस्या है. इसकी जानकारी के लिए उनकी एक अलग से फीड बैक टीम काम कर रही है. टीम के फीड बैक पर ही वे उस क्षेत्र में जाते हैं और लोगों से मिलते हैं. क्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक्स से बचते हैं.
चाय में अधिक समय खर्च होता है इसलिए शरबत से ही काम चला लेते हैं. क्षेत्र में वे सैंडल पहन कर ही भ्रमण करते हैं, हालांकि इससे उनके पैर में दर्द रहता है. उनका मानना है कि पिछली बार की तुलना में इस बार अधिक निश्चिंतता है. वे यह भी कहते हैं कि जवान हूं इसका फायदा पार्टी और प्रत्याशी दोनों को मिलता है. कहते हैं कि खुदा का शुक्र है कि मुङो कोई बीमारी नहीं है और जनता का प्यार ही मेरी दवा का काम करती है. देर रात दो से तीन बजे क्षेत्र से वापस लौटने के बाद थकान के कारण कुरता-पायजामा पहने ही सो जाते हैं. अगली सुबह फिर नयी ऊर्जा के साथ क्षेत्र में निकलते हैं. क्षेत्र में निकलने से पहले सूखी रोटी व नेनुआ की सब्जी लेते हैं, कभी-कभार शौक से खिचड़ी और चोखा भी लेते हैं. सुबह में स्नान करने के पहले दो-चार मिनट योगा भी कर लेते हैं ताकि शरीर में फुर्ती बनी रहे.