12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रमरपुर में किसान के घर ताबड़तोड़ फायरिंग पांच लाख रंगदारी मांगी

नारायणपुर : बिहपुर थाना अंतर्गत नगरपाड़ा पूरब पंचायत का भ्रमरपुर गांव शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. अपराधियों ने किसान अजय यादव के घर चढ़कर लगभग सौ राउंड गोलियां चलायीं. गोलियाें से किसान के दरवाजे पर लगे ट्रैक्टर के दोनों बड़े चक्के व छतरी क्षतिग्रस्त हो गये. घर के […]

नारायणपुर : बिहपुर थाना अंतर्गत नगरपाड़ा पूरब पंचायत का भ्रमरपुर गांव शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. अपराधियों ने किसान अजय यादव के घर चढ़कर लगभग सौ राउंड गोलियां चलायीं. गोलियाें से किसान के दरवाजे पर लगे ट्रैक्टर के दोनों बड़े चक्के व छतरी क्षतिग्रस्त हो गये. घर के दरवाजे की दीवार पर भी गोलियों के निशान साफ दिख रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक अपराधी भाग निकले.

पुलिस ने घटनास्थल से 25 खोखा बरामद किये हैं. किसान अजय यादव ने बिहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने शाहपुर चौहद्दी निवासी देवा झा, नारायणपुर निवासी शबनम यादव व निवास यादव, झंडापुर निवासी अशोक ठाकुर, भ्रमरपुर निवासी मुन्ना मंडल, बच्चन झा, रमन झा, ब्रजेश झा, राकेश झा को आरोपित बनाया है.

दर्ज प्राथमिकी में किसान ने कहा है कि मैंने दो माह पहले मड़वा के रंजन कुंवर से सिरखंडी बहियार में 10 बीघा खेती की जमीन खरीदी है. जमीन की खरीद के एवज में घुड़सवार गिरोह मुझसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है. शुक्रवार को मैं शिरखंडी बिहियार में अपने खेतों की जुताई करने गया था. तभी वहां हथियारों से लैस आराेपित पहुंचे. उनलोगों ने कहा कि पांच लाख रुपये दो तभी खेत जुताई कर सकते हो. वहां से मैं किसी तरह ट्रैक्टर लेकर भागते हुए अपने घर भ्रमरपुर आया. फिर रात को लगभग 11 बजे सभी नामजद आरोपित हथियार के साथ मेरे घर पर आ धमके और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे. हमलोगों ने किसी तरह घर में छिपकर अपनी जानें बचायीं. दरवाजे पर लगे ट्रैक्टर के दोनो बड़े चक्कों को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया.
कहते हैंे थानाध्यक्ष. थानाध्यक्ष रामविचार सिंह ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दरवाजे पर लगा ट्रैक्टर व घर की दीवार क्षतिग्रस्त
लगभग सौ राउंड गोलियां चलाने की चर्चा
दहशत में हैं गांव के लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें