जगदीशपुर : मध्य विद्यालय कोयली के शिक्षकों व छात्रों को असामाजिक तत्वों से धमकी मिल रही है. दो दिन पहले शिक्षकों की शिकायत पर बीडीओ जांच के लिए स्कूल पहुंचे थे. बच्चों ने कहा था कि स्कूल में पठन-पाठन की स्थिति अच्छी है. लेकिन, मौके पर माैजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने बच्चों को बीडीओ के सामने ही धमकी दी. बीडीओ ने भी जांच के दौरान पाया कि स्कूल में पठन-पाठन असामाजिक तत्वों के कारण प्रभावित हो रहा है. शनिवार को स्कूल के शिक्षकों ने बीडीओ को आवेदन देकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
बीडीओ ने मामले की जांच व कार्रवाई के लिए आवेदन थाना भिजवाया. बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल की शैक्षणक गतिविधि प्रभावित की जा रही है. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने कहा कि मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.