28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया सहित आठ लोग घायल

रंजिश. सबौर के इंग्लिश गांव में पड़ाेसियों के बीच चले डंडे, हुई गोलीबारी दूसरे पक्ष ने मुखिया परिवार पर भैंस को जहर देकर मारने का आरोप लगाया फरका पंचायत के मुखिया रामवरण यादव सहित दोनों पक्षों के लोग हुए घायल भागलपुर : भैंस को जहर देकर मारने और खेत में मवेशी चरने को लेकर सबौर […]

रंजिश. सबौर के इंग्लिश गांव में पड़ाेसियों के बीच चले डंडे, हुई गोलीबारी

दूसरे पक्ष ने मुखिया परिवार पर भैंस को जहर देकर मारने का आरोप लगाया
फरका पंचायत के मुखिया रामवरण यादव सहित दोनों पक्षों के लोग हुए घायल
भागलपुर : भैंस को जहर देकर मारने और खेत में मवेशी चरने को लेकर सबौर के इंगलिश गांव में दो पक्षों के बीच शुक्रवार की देर शाम जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई. मारपीट में फरका पंचायत के मुखिया रामवरण यादव सहित दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गये जिनमें दो महिलाएं और एक युवती भी शामिल हैं. मारपीट में जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए मायागंज लाया गया. मुखिया के परिजनों का कहना है कि उन्हें गोली लगी है.
हालांकि डॉक्टर ने शुरुआती जांच में उन्हें गोली लगने की पुष्टि नहीं की. दूसरे पक्ष से राजेश कुमार को हाथ में गोली लगने की बात कही जा रही है. सूचना मिलने पर लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर मायागंज अस्पताल पहुंचे और वे इंगलिश गांव भी गये. डीएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद होता रहा है. भैंस और चारा को लेकर दोनों पक्षों में तनाव था. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों का फर्द बयान दर्ज किया जा रहा है. बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर घर में घुस कर मारपीट का आरोप लगाया: मारपीट में दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हैं. दोनों एक दूसरे को मारपीट के लिए जिम्मेवार बता रहे. दोनों एक दूसरे पर घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. राजेश के पक्ष के लोगों का कहना है कि मुखिया का भाई दीपनारायण और मुखिया के बेटे सुनील के पास पिस्तौल था और उन्होंने गोली चलायी. दूसरी तरफ मुखिया पक्ष का कहना है कि राजेश के पास पिस्तौल था और उसने गोली चलायी थी. पुलिस सच्चाई की जांच कर रही है.
पिछले कुछ दिनों से दोनों पक्षों में तनाव था, खेत में मवेशी
चरने को लेकर भी तनाव की बात सामने आ रही
भैंस को जहर देने का मुखिया पर आरोप: वैसे तो दोनों पक्षों के बीच पहले से कुछ बातों को लेकर विवाद चल रहा था पर मारपीट का कारण मुखिया रामवरण यादव पर भैंस को जहर देकर मारने का आरोप है. राजेश यादव का कहना है कि मुखिया ने उसकी भैंस को जहर देकर मार डाला. उसके बाद एक और भैंस को पीटा. उधर मुखिया पक्ष का कहना है कि उन लोगों ने भैंस को नहीं मारा. मुखिया पक्ष का कहना है कि वे लोग रोड पर ही मवेशी बांध कर रखते हैं और गोबर भी वहीं डाल देते हैं जिससे लोगों को परेशानी होती है. ऐसा करने से उन्हें मना किया गया तो वे मारपीट करने लगे.
ये हैं घायल, यह भी है चर्चा
मारपीट में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हुए हैं जिनमें एक पक्ष से मुखिया रामवरण यादव, उनकी पत्नी सुमन और बेटा सुनील के अलावा मुखिया का भाई दीपनारायण घायल हैं. दूसरे पक्ष से राजेश कुमार, काजू कुमार, प्रीति और उसकी मां रानी देवी घायल हैं. रानी का पति शिवभजन यादव रंगदारी के केस में पिछले कुछ महीने से जेल में बंद है. शिवभजन के परिजनों को इस बात की आशंका है कि मुखिया ने ही साजिश कर उसे जेल भिजवाया.
मुखिया के चचेरे भाई रामप्यारे ने बताया कि दोनों पक्षों ने सबौर के शंभू सिंह से जमीन खरीदी है. दिक्कत यह है कि मुखिया पक्ष की जमीन राजेश के घर के सामने है जबकि राजेश की जमीन मुखिया के घर के सामने. ऐसे में एक दूसरे के घर के सामने जाकर जमीन पर खेती या काम करना विवाद का एक कारण रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें