24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटरी धंसने से राजधानी सहित कई ट्रेनें लेट

एक घंटे तक नारायणपुर में रुकी रही राजधानी नारायणपुर : नारायणपुर-पसराहा के बीच पटरी धंसने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. गुवाहाटी से दिल्ली तक जाने वाली राजधानी अप एक्सप्रेस नारायणपुर स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही. अप ट्रैक धंसने के कारण डाउन ट्रैक से ही राजधानी को हरी झंडी दी जानी […]

एक घंटे तक नारायणपुर में रुकी रही राजधानी

नारायणपुर : नारायणपुर-पसराहा के बीच पटरी धंसने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. गुवाहाटी से दिल्ली तक जाने वाली राजधानी अप एक्सप्रेस नारायणपुर स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही. अप ट्रैक धंसने के कारण डाउन ट्रैक से ही राजधानी को हरी झंडी दी जानी थी, लेकिन इस ट्रैक से ही कुछ देर पहले अप राजधानी एक्सप्रेस गुजरी थी. इस कारण स्टेशन पर प राजधानी को एक घंटे से अधिक समय तक रोकना पड़ा. करीब 7:15 इस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी गयी. 13248 कैपिटल एक्सप्रेस, 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस, 12506 नार्थइस्ट एक्सप्रेस, 15623 कामख्या एक्सप्रेस,12424 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस, 15713 इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें पांच से 10 घंटे लेट चल रही हैं.
स्टेशन प्रबंधक रामचंद्र मंडल ने बताया कि 55539 कटिहार हाजीपुर पैैसेंजर ट्रेन नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर दो घंटे, 5713 कटिहार पटना 1:30 घंटे, 7046 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक 1:25 घंटा नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहीं. इस दौरान प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ रही.
नवगछिया : राजधानी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेेनें लेट रहीं या रद्द कर दी गयी. अप 55537 पैसेंजर रद्द कर दी गयी. 13163 अप हाटे बजारे एक्सप्रेस का रूट बदल कर उसे सियालदह-पूर्णियां-मधेपुरा-सहरसा होते हुए चलाया गया. अप 12487 सीमांचल एक्सप्रेस नवगछिया स्टेशन पर पहुंचने का समय सुबह चार बजे है. अप 15713 इंटरसिटी एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 7:10 है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे लेट, 13248 डाउन कैपिटल एक्सप्रेस अपने समय 5:00 बजे से चार घंटे लेट, डाउन 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस अपने समय 22:40 से 11 घंटे लेट, डाउन 12424 राजधानी एक्सप्रेस अपने समय 8:28 से एक घंटा, डाउन 12506 नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस अपने समय 2:58 से आधा घंटा लेट, 55222 डाउन सवारी गाड़ी अपने समय 6:40 से चार घंटे लेट, 03252 डाउन अपने समय 4:28 से सात घंटे लेट चल रही है. 15646 अप दादर एक्सप्रेस अपने समय 6:45 से पांच लेट, 15623 डाउन कामाख्या एक्सप्रेस अपने समय 8:00 बजे से चार घंटे लेट, 15910 डाउन अवध असम एक्सप्रेस अपने समय 11:38 से 12 घंटे लेट, 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस अपने समय 3:50 से 11 घंटे लेट है. 15631 डाउन बाड़मेर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 9:28 से आठ घंटे लेट, डाउन 55224 पैसेंजर निर्धारित समय 11:24 से तीन घंटे लेट है. 28181 टाटा लिंक एक्सप्रेस अपने समय 12:00 बजे से दो घंटे, अप 5909 अवध असम एक्सप्रेस अपने समय 11:45 से चार घंटे लेट चल रही है.
कहते हैं मंडल अभियंता
वरिष्ठ मंडल अभियंता संजय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक में धंसान होने के कारण समस्या उत्पन्न हो गयी है. दो-तीन दिन मरम्मत के काम में लग सकते हैं. उसके बाद परिचालन सुचारु हो जायेगा. वरिष्ठ सहायक मंडल इंजीनियर रवींद्र कुमार रवि, सहायक मंडल इंजीनियर बरौनी इस्ट शैलैश कुमार गुरुवार की सुबह से स्थल पर कैंप कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें