25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आया एडमिशन का मौसम, जन्म प्रमाणपत्र के लिए भीड़

भागलपुर : स्कूलों में एडमिशन का मौसम आ गया है. अभिभावक बच्चाें के जन्म प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया में लग गये हैं. निगम ने भी इसकी तैयारी कर ली है और निगम में तेजी के साथ आवेदन भी आना शुरू हो गया है. निगम में हर दिन 30 आवेदन आने लगे हैं. मई से सितंबर […]

भागलपुर : स्कूलों में एडमिशन का मौसम आ गया है. अभिभावक बच्चाें के जन्म प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया में लग गये हैं. निगम ने भी इसकी तैयारी कर ली है और निगम में तेजी के साथ आवेदन भी आना शुरू हो गया है. निगम में हर दिन 30 आवेदन आने लगे हैं. मई से सितंबर तक आवेदन नहीं के बराबर आ रहे थे. इक्का-दुक्का लोग आवेदन के लिए आ रहे थे. लेकिन पिछले एक सप्ताह से आवेदन की संख्या में तेजी आयी है. यह संख्या नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक एक सौ तक चली जायेगी. दिसंबर में शहर के नामचीन स्कूलों के फॉर्म मिलने शुरू हो जाते हैं.

21 दिन तक बच्चे का प्रमाणपत्र बनेगा नि:शुल्क
अगर बच्चा एक से 21 दिन तक का है तो उस बच्चे का प्रमाणपत्र बनाने में एक रुपया भी नहीं खर्च होगा. इन बच्चों का प्रमाण पत्र नि:शुल्क बनाया जायेगा. प्रमाणपत्र बनाने के लिए एक आवेदन के साथ बच्चे के माता-पिता के आधार कार्ड का फोटो कॉपी और साथ में एक आवेदन देना है. वहीं 21 दिन से अधिक उम्र के बच्चे का प्रमाणपत्र नि:शुल्क नहीं बनेगा. 10 रुपये का चार्ज लगेगा. साथ में आवेदन के साथ शपथ पत्र और आधार कार्ड की फोटो काॅपी भी लगेगी. जो आवेदन लिखा जायेगा वह नगर आयुक्त के नाम से होगा.
पांच दिन में बनेगा प्रमाणपत्र
बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लोगों को निगम का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब निगम द्वारा पांच दिन में ही प्रमाणपत्र दिया जायेगा. निगम की इस शाखा में सारे कागजात जमा करने के बाद कंप्यूटर शाखा द्वारा उस फॉर्म को अपलोड किया जाता है. वहीं से सारे कागजात चेक करने के प्रमाणपत्र बनाया जाता है.
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र शाखा में कुछ दिनों से जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदन तेजी से आना शुरू हो गया है. पिछले एक सप्ताह से लगभग 30 आवेदन प्रतिदिन आ रहे हैं. नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर के प्रथम सप्ताह में 100 से अधिक आवेदन आने लगेंगे. 21 दिन तक के बच्चों के प्रमाणपत्र बनने में कोई चार्ज नहीं लगेगा. यह नि:शुल्क बनेगा. 21 दिन के बाद से प्रमाणपत्र बनाने का निगम द्वारा 10 रुपये का शुल्क लिया जाता है. पांच दिनों में प्रमाणपत्र बन कर तैयार हो जाता है.
विकास कुमार, शाखा प्रभारी, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र शाखा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें