भागलपुर : सृजन घोटाले में आरोपित सहकारिता विभाग के पूर्व ऑडिटर सतीश कुमार झा की तबीयत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस दाैरान उसका ओपीडी में जांच-इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने वापस भेज दिया. हालांकि इसकी पुष्टि न तो अस्पताल प्रशासन कर रहा है, न कैंप जेल प्रशासन. चर्चाओं की मानें तो मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सतीश कुमार झा को भागलपुर कैंप जेल से मायागंज हॉस्पिटल के ओपीडी में लाया गया. इस दाैरान उसका मेडिसिन विभाग की ओपीडी में चिकित्सकाें द्वारा जांच की गयी.
इस दौरान डॉक्टरों ने उसका बीपी मापा तो 90/120 पाया. उसके बाद उसका पैथोलॉजी विभाग में लिपिड प्रोफाइल, शुगर, इसीजी व अल्ट्रासाउंड जांच की सलाह दी गयी. इसके बाद सतीश कुमार झा का पैथोलॉजी में सैंपल कलेक्शन करने के बाद रेडियोलॉजी विभाग में डॉ एके मुरारका द्वारा अल्ट्रासाउंड किया गया. सैंपल भेजने व अल्ट्रासाउंड जांच के बाद उसे कुछ दवाओं के साथ पुन: कैंप जेल भेज दिया गया.इस बाबत कैंप जेल के जेलर रामानुज कुमार सिंह ने बताया कि सृजन घोटाले के किसी भी आरोपित बंदी को इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल नहीं भेजा गया है.