भागलपुर : स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में लगाये ओपन जिम की स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत सैंडिस मैदान में लगे ओपन जिम के दो उपकरण के सामान उखड़ गये हैं. लेकिन देखने वाला कोई भी नहीं है. ओपन जिम के अलावा बच्चों के खेलने के लिए लगाये सामान और झूला पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया, लेकिन अब तो जिम के सामान ही गायब होने लगे हैं. पहले जिम के उपकरण का नट लूज होता था तो उसे टाइट कर दिया जाता था,
लेकिन इस बार दो-दो सामान उखड़ गया है. उपकरण का एक हिस्सा किसी ने जैसे तोड़ दिया है. इस स्थान पर आठ उपकरण लगाये गये हैं. बचे छह उपकरण में कुछ के बेस का नट दिखने लगा है. अगर इस पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो इसकी स्थिति भी बहुत खराब हो जायेगी. सबसे बड़ी बात यह है इसके देखभाल के लिए केयरटेकर भी नहीं है. वहीं बच्चों के लिए लगाये दो सामानों की स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है.