गुरुद्वारा रोड स्थित होटल विनीत में इस महीने के शुरुआत में हुई थी घटना
Advertisement
होटल में हुई घटना का वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर रहा था पप्पू सोनार!
गुरुद्वारा रोड स्थित होटल विनीत में इस महीने के शुरुआत में हुई थी घटना सूत्रों की मानें तो पप्पू सोनार ने घटना को वीडियो बना लिया था और होटल मालिक को ब्लैकमेल कर रहा था होटल मालिक द्वारा पप्पू सोनार पर रंगदारी मांगने और छिनतई के आरोप की पुलिस कर रही जांच भागलपुर : गुरुद्वारा […]
सूत्रों की मानें तो पप्पू सोनार ने घटना को वीडियो बना लिया था और होटल मालिक को ब्लैकमेल कर रहा था
होटल मालिक द्वारा पप्पू सोनार पर रंगदारी मांगने और छिनतई के आरोप की पुलिस कर रही जांच
भागलपुर : गुरुद्वारा रोड स्थित होटल विनीत के मालिक राकेश सर्राफ उर्फ टिम्मी सेठ से रंगदारी मांगने और छिनतई मामले में नयी बात सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो होटल विनीत में इस महीने के शुरुआत में एक घटना हुई थी जिसमें पप्पू सोनार शामिल था. बताया जा रहा है कि पप्पू सोनार ने न सिर्फ घटनास्थल से जबरन पैसे लिए बल्कि घटना का पूरा वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद पप्पू सोनार होटल मालिक को ब्लैकमेल करने लगा. इस बात की चर्चा है
कि इस घटना की जानकारी लोगों को थी पर होटल मालिक ने पुलिस को लिखित सूचना नहीं दी. सूत्रों की मानें तो पप्पू सोनार द्वारा ब्लैकमेल किये जाने और होटल मालिक द्वारा तातारपुर थाने में पप्पू सोनार पर रंगदारी मांगने और छिनतई का मामला दर्ज कराने में संबंध है. पुलिस को होटल में हुई घटना की जानकारी है पर कोई भी अधिकारी इस पर कुछ बाेलने को फिलहाल तैयार नहीं. बता दें कि पप्पू सोनार कुख्यात है जो हाल ही में जेल से बाहर आया है.
घटना के दो दिन बाद पुलिस को सूचना क्यों दी? होटल विनीत के मालिक द्वारा तातारपुर थाने में रंगदारी और छिनतई का मामला दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. तातारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि 24 की शाम होटल मालिक ने उन्हें कॉल कर रंगदारी मांगने और छिनतई की घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने उन्हें लिखित सूचना देने को कहा पर होटल मालिक ने उस दिन लिखित सूचना थाने में नहीं दी. अगले दिन उन्होंने थाना में मामला दर्ज कराया. ऐसे में सवाल उठता है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद तीन दिन बाद मामला क्यों दर्ज कराया गया. पुलिस का यह भी मानना है कि 22 को विसर्जन को लेकर शहर में सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती थी. ऐसे में घटना हो जाना और उसकी जानकारी नहीं मिलना सवाल उठाता है. वैसे अभी इस मामले की जांच की जा रही है.
चेंबर को सौंपा आवेदन 31 काे होगी बैठक
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्य समिति सदस्य राकेश सराफ से रंगदारी मांगे जाने को चेंबर पदाधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. शनिवार को राकेश सराफ ने चेंबर अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ को आवेदन सौंपा. आवेदन मिलने के बाद मंगलवार को बैठक का निर्णय लिया. बैठक में ठोस निर्णय लिया जायेगा.
घटना की वाणिज्य मंच ने की भर्त्सना
भाजपा वाणिज्य मंच के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार लालू शर्मा ने व्यापारी वर्ग के साथ हो रहे आपराधिक घटना की तीखी भर्त्सना की है. उन्होंने इस घटना की जानकारी भाजपा के बड़े नेता सहित डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को दी है. उन्होंने कहा है कि भाजपा परिवार हर कदम पर व्यापारी वर्ग के साथ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement