नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोलिया स्थित जमीनदारी तटबंध के पास नारायणपुर-सलारपुर 14 नंबर सड़क पर शनिवार को सलारपुर से नारायणपुर जा रहा एक ऑटो सड़क पार कर रहे एक घोड़ा से टकरा कर गड्ढे मे पलट गया. हादसे में ऑटो पर सवार आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों काे निजी अस्पताल पहुंचाया.
घायलों में खगड़िया जिला के भरतखंड थाना क्षेत्र के दुधैला कोरचक्का निवासी अधिकलाल सहनी, जनकलाल सहनी, सिकंदर शर्मा, सावित्री देवी, राहुल कुमार, रोजी कुमारी, ममता झा शामिल हैं. इनमें से कुछ के हाथ-पैर टूट गये हैं. अधिक सहनी व जनकलाल की कमर में गंभीर चोटें आयी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आॅटो तेज रफ्तार में था. हादसे के बाद चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया. स्थनीय लोगों ने ऑटो को बगल के एक व्यक्ति के दरवाजे पर रखा है. लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है.