भागलपुर : गुरुद्वारा रोड स्थित एक होटल कारोबारी से 22 अक्तूबर की रात में लूट की गयी. साथ ही रंगदारी भी मांगी गयी. कई मामलों में आरोपित पप्पू सोनार व उसके अन्य तीन साथियों पर लूट व पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने आरोप है. पीड़ित कारोबारी के आवेदन पर तातारपुर थाने में गुरुवार को लूट व रंगदारी मांगे जाने का मुकदमा दर्ज हो गया. पुलिस अधिकारियों की माने तो पुलिस मुकदमा दर्ज के बाद मामले की पड़ताल में लग गयी है. शुक्रवार की देर रात कोतवाली और तातारपुर पुलिस ने आरोपित के संभावित िठकानों पर छापेमारी की. हालांकि पुलिस को इसमें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
Advertisement
विनीत होटल के मालिक से पांच लाख की रंगदारी मांगी
भागलपुर : गुरुद्वारा रोड स्थित एक होटल कारोबारी से 22 अक्तूबर की रात में लूट की गयी. साथ ही रंगदारी भी मांगी गयी. कई मामलों में आरोपित पप्पू सोनार व उसके अन्य तीन साथियों पर लूट व पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने आरोप है. पीड़ित कारोबारी के आवेदन पर तातारपुर थाने में गुरुवार को […]
18 हजार लूटने का भी आरोप. गुरुवार को ततारपुर थाने में दिये आवेदन पत्र में गुुरुद्वारा रोड निवासी होटल विनीत के मालिक राकेश सर्राफ उर्फ टिम्मी सेठ ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ 22 अक्तूबर की रात में एक काम के सिलसिले में जा रहे थे. मंदरोजा चाैक के पास अपने तीन अन्य साथियों के साथ पप्पू सोनार खड़ा था.
इस दाैरान उसने हथियार के बल पर उनके पास रखा 18 हजार रुपये नकद, हाथ में पहनी घड़ी, सोने का चेन व अंगूठी को लूट लिया. टिम्मी सेठ के मुताबिक इस दाैरान पप्पू सोनार ने उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी और न देने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी. टिम्मी सेठ की शिकायत पर तातारपुर थाने में पप्पू सोनार व उसके अन्य तीन साथियाें के खिलाफ लूट, रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देेने का मुकदमा दर्ज हो गया.
आरोप निराधारा. हालांकि मामले की बाबत पप्पू सोनार ने आरोपों को पूरी तरह से फर्जी करार दिया. पप्पू सोनार की माने तो वह अपने तीन साथियों के साथ नवरात्र की नवमी तिथि को टिम्मी सेठ के होटल में एक घंटे के लिए कमरा मांगने गया था. इसके बाद उसकी कोई मुलाकात नहीं हुई.
इस मामले में पप्पू सोनार व उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पीड़ित कारोबारी के साथ पुलिस वारदात स्थल पर भी गयी थी. मामले की पड़ताल जारी है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
शहरयार अख्तर, सिटी डीएसपी भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement