भागलपुर : बबरगंज थानाक्षेत्र के बड़ी हसनगंंज में अपने साथियों के साथ बैठे एक व्यक्ति से मारपीट कर उसके पास छह हजार रुपये लूट लिया गया. पीड़ित ने इस बाबत थाने में तहरीर दे दी है. बबरगंज थानाक्षेत्र के मोगलपुरा निवासी प्रहलाद कुमार शुक्रवार की शाम को अपने साथियों संग बड़ी हसनगंज स्थित पोखरे के किनारे बैठा हुआ था.
इसी दौरान गांव के राजन व उसके अन्य साथी आकर उसे वहां से भगाने लगे. इसका विरोध करने पर राजन ने उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान प्रहलाद कुमार के पास रखा छह हजार रुपये आरोपियों ने छीन लिया और मौके से फरार हो गये. प्रहलाद कुमार ने इस बाबत शुक्रवार की शाम को बबरगंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया.