भागलपुर : शाहकुंड थाना में सातवीं कक्षा की एक छात्र के साथ राज कुमार यादव ने दुष्कर्म किया और केस करने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी है. धमकी से पीड़ित परिवार दहशत में है. घटना 12 अप्रैल की रात नौ से दस बजे के बीच का है. इस बाबत बच्ची के पिता ने थाना में राज कुमार यादव के खिलाफ दुष्कर्म व जान से मारने की रिपोर्ट दर्ज करायी है.
पिता ने बताया कि घटना की रात बच्ची शौच करने के लिए घर से थोड़ी दूर स्थित खेत पर गयी थी. इस दौरान गांव के ही राज कुमार यादव ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. शोर मचाने पर वह भाग निकला. इसकी शिकायत करने आरोपी के घर गये, तो आरोपित के परिवार वालों ने गाली-गलौज किया और झूठा केस में फंसाने का धमकी दी. आरोपित ने अपने पिता के सिपाही होने का धौंस दिखाया. घटना की सूचना पंचायत में करने पर आरोपित और उसके लोगों ने परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी. बुधवार को पुलिस ने बच्ची की मेडिकल जांच करायी.
थानाध्यक्ष परशुराम कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि में दुष्कर्म का मामला लग रहा है. लड़की की मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.