18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस 29 को, विविध आयोजन की तैयारी

जेएलएनएमसीएच के 47वें स्थापना दिवस समारोह के बारे में प्राचार्य ने दी जानकारी भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह व अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि 29 अक्तूबर को जेएलएनएमसीएच का 47वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जायेगा. इस अवसर पर कॉलेज के स्टूडेंट सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे तो कॉलेज के छह विभाग […]

जेएलएनएमसीएच के 47वें स्थापना दिवस समारोह के बारे में प्राचार्य ने दी जानकारी

भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह व अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि 29 अक्तूबर को जेएलएनएमसीएच का 47वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जायेगा. इस अवसर पर कॉलेज के स्टूडेंट सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे तो कॉलेज के छह विभाग के गोल्ड मेडलिस्ट को सम्मानित किया जायेगा. समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे होंगे तो बतौर विशिष्ट अतिथि आइजी भागलपुर सुशील मान सिंह खोपड़े व वरीय नेत्र चिकित्सक डॉ एलके सहाय होंगे. प्राचार्य डाॅ सिंह व अधीक्षक डॉ मंडल प्राचार्य कक्ष में आयोजित पत्रकारवार्ता के जरिये मीडिया से मुखातिब थे.
उन्होंने बताया कि समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. समारोह के अवसर पर कॉलेज के वरीय चिकित्सक, रिटायर्ड चिकित्सक व कर्मचारी को भी सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए उन्हें आमंत्रित किया जा चुका है. इसके अलावा इस समारोह में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, पुरातन छात्र भी शिरकत करेंगे. इन लोगों को संचार के विविध आयाम के जरिये संदेश भेजा जा चुका है.
समारोह का कार्यक्रम
29 अक्तूबर को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा. इसके बाद केक काट कर कॉलेज का स्थापना दिवस मनेगा. शाम चार से छह बजे तक कॉलेज के स्टूडेंट सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. शाम छह बजे से कॉलेज स्थापना दिवस समारोह के तहत कॉलेज परिसर में आयोजित विविध खेल एवं अन्य प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा मेडिसिन, नेत्र, शिशु, सर्जरी, कान, नाक व गला, पैथोलॉजी व माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के टाॅपर को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. शाम सात बजे से कॉलेज स्थापना दिवस समारोह का आगाज होगा. मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चाैबे, विशिष्ट अतिथि आइजी भागलपुर सुशील मान सिंह खाेपड़े, डॉ एलके सहाय व प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया जायेगा. प्रेसवार्ता के दाैरान डॉ संदीप लाल, डॉ एसपी सिंह, डॉ डीपी सिंह, डॉ आरके सिन्हा, डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ अनुपमा सिन्हा समेत अन्य विभागों के अध्यक्ष मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें