टीएमबीयू ने विवि थाना में तोमर पर धोखाधड़ी कर फर्जी डिग्री लेने के आरोप में दर्ज करायी है प्राथमिकी
Advertisement
फर्जी डिग्री मामले में तोमर पर किया गया केस हो सकता है रद्द
टीएमबीयू ने विवि थाना में तोमर पर धोखाधड़ी कर फर्जी डिग्री लेने के आरोप में दर्ज करायी है प्राथमिकी एक ही मामले में साकेत कोर्ट दिल्ली में भी तोमर व आरोपितों पर दिल्ली पुलिस करा चुकी है प्राथमिकी केस खारिज कराने ताेमर हाइकोर्ट की शरण में नवंबर में कोर्ट में होनी है सुनवाई भागलपुर : […]
एक ही मामले में साकेत कोर्ट दिल्ली में भी तोमर व आरोपितों पर दिल्ली पुलिस करा चुकी है प्राथमिकी
केस खारिज कराने ताेमर हाइकोर्ट की शरण में
नवंबर में कोर्ट में होनी है सुनवाई
भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ फर्जी डिग्री मामले में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने दो माह पूर्व में विवि थाना में धोखाधड़ी का आरोप लगा तोमर पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी मामले में साकेत कोर्ट दिल्ली में सुनवाई चल रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार तकनीकी रूप से एक ही मामले में एक व्यक्ति पर दो केस नहीं चल सकता है, अत: तोमर के खिलाफ विवि का केस रद्द हो सकता है. जानकार बताते है कि इसी मामले में केस खारिज कराने के लिए जितेंद्र सिंह तोमर हाइकोर्ट के शरण में है. नवंबर में सुनवाई होनी है. कोर्ट ने तोमर से जुड़े कागजात की मांग विवि से की है.
विवि तोमर से संबंधित कागजात कोर्ट को भेज रहा है. विवि सूत्रों के अनुसार पूर्व कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के कार्यकाल में ही तोमर पर प्राथमिकी दर्ज कराने पर विचार किया गया था. लेकिन पूर्व कुलपति के टालमटोल के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी. विवि कानूनी सलाह लेने के बाद तोमर पर दो माह पूर्व में विवि थाना में केस दर्ज करायी है. हालांकि विवि के अधिकारी भी मानते है कि तोमर पर किया गया केस रद्द हो सकता है. उधर, विवि थाना में दर्ज प्राथमिकी मामले में जिला व्यवहार न्यायालय से तोमर को जमानत मिल चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement