महापर्व. जगह-जगह युद्धस्तर पर चल रहा छठ घाट तैयार करने का काम
Advertisement
घाटों पर दंडाधिकरी व पुलिस प्रतिनयुक्त
महापर्व. जगह-जगह युद्धस्तर पर चल रहा छठ घाट तैयार करने का काम नवगछिया : महापर्व छठ को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. 99 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नवगछिया थाना परिसर में बीडीओ राजीव कुमार रंजन, थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु, तेतरी कलबलिया धार […]
नवगछिया : महापर्व छठ को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. 99 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नवगछिया थाना परिसर में बीडीओ राजीव कुमार रंजन, थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु, तेतरी कलबलिया धार में नगर प्रबंधक मो हुसैन व अनि दुर्गादत्त पांडेय, एनएच 31 पर एसडीओ आवास के पास बीएओ अनिल कुमार व अनि उमेश यादव, स्टेशन के पास राजेंद्र कॉलनी घाट पर बीइओ दिनेश प्रसाद व अनि प्रमोद कुमार मिश्रा, गोपाल गोशाला घाट पर कार्यपालक पदाधिकारी राम विलास दास व अनि उपमन्यु सिंह,
सोकचा कोसी घाट में पशु चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार व सअनि गणेश प्रसाद, नगर पंचायत के पीछे खरनय घाट पर कनीय अभियंता प्रभाकर कुमार व सअनि दिनेश पासवान, नगरह पोखर घाट पर नगर मिशन प्रबंधक रंजीत कुमार व सअनि कपिलदेव यादव को एक-चार सशस्त्र बल के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है. इनके अलावा परबत्ता थाना क्षेत्र में सात , ढोलबज्जा में चार, कदवा ओपी में आठ, गोपालपुर थाना क्षेत्र में 10, रंगरा ओपी में 14, बिहपुर थाना क्षेत्र में सात, झंडापुर ओपी में तीन, भवानीपुर ओपी में 16, खरीक थाना क्षेत्र में छह, नवगछिया नदी थाना में 10 व इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में पांच स्थानों पर तैनाती की गयी है.
समपार के पास भी दंडाधिकारी तैनात : अनुमंडल में जहां रेलवे पटरी पार कर श्रद्धालु पूजा के लिए जाते हैं, वहां के समपार के पास दंडाधिकारी व पुलिस प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
अनुमंडल कार्यालय में बना नियंत्रण कक्ष
नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 25 से 27 अक्तूबर तक रहेगा. नियंत्रण कक्ष संचालन की जिम्मेदारी कार्यपालक दंडाधिकरी मृदुला कुमारी गुप्ता को दिया गया है. एसडीओ ने सभी बीडीओ व थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को कहा है.
कहते हैं एसडीओ : एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने बतया की किसी प्रकार की घटना या अफवाह होने पर नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर- 9304146747 या 9473191385 पर सूचना दे सकते हैं या स्थानीय पदाधिकारी को भी सूचित कर सकते हैं. घाटों पर सावधानी बरतें.
नियंत्रण कक्ष के नंबर
9304146747
9473191385
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement