19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाट पर एंबुलेंस के साथ तैनात रहेंगे डॉक्टर

अजगैवीनाथ घाट व जहाज घाट पर बनेगा कंट्रोल रूम बीडीओ, सीओ, सभापति ने लिया छठ घाट का जायजा हादसे के बाद गंगा घाट पर व्यवस्था सुदृढ़ करने में जुटे अधिकारी सुलतानगंज : सुलतानगंज के अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर सोमवार को हुए हादसे के बाद व्यवस्था सुदृढ़ करने में प्रशासन ने मंगलवार को तत्परता दिखायी. देर […]

अजगैवीनाथ घाट व जहाज घाट पर बनेगा कंट्रोल रूम

बीडीओ, सीओ, सभापति ने लिया छठ घाट का जायजा
हादसे के बाद गंगा घाट पर व्यवस्था सुदृढ़ करने में जुटे अधिकारी
सुलतानगंज : सुलतानगंज के अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर सोमवार को हुए हादसे के बाद व्यवस्था सुदृढ़ करने में प्रशासन ने मंगलवार को तत्परता दिखायी. देर शाम तक युद्धस्तर पर काम कराया गया. बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ शशिकांत कुमार, नगर परिषद की सभापति दयावती देवी, उपसभापति मनीष कुमार, सफाई निरीक्षक दिलीप कुमार दुबे ने घाटों पर चल रहे काम का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि घाटों काे समतल करने का काम पूरा हो गया है. बैरिकेडिंग करा, लाल झंडा लगा दिया गया है. जहां भी खतरे की आशंका है, वहां बोर्ड लगाये जायेंगे. पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एसडीआरएफ की दो टीमें मोटरबोट के साथ तैनात रहेंगी. नाविकों की भी तैनाती की गयी है.
साफ-सफाई का काम पूरा करा चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. व्रतियों को वस्त्र बदलने के लिए 50 से अधिक चेंजिंग रूम बनाये गये हैं. दोनों घाटों पर कंट्रोल रूम स्थापित किये जायेंगे. यहां सूचना आदान-प्रदान करने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र भी लगाये जायेंगे. कंट्रोल रूम में पदाधिकारी व कर्मी की प्रतिनियुक्ति बुधवार से की गयी है. घाटों पर आवश्यक सेवा के लिए चार डॉक्टर के साथ एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा मेडिकल कैंप में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहेगी. दो एंबुलेंस उपलब्ध रहेंगे. कई स्थानों पर दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति होगी. सुरक्षा में बीएमपी व जिला बल के साथ महिला पुलिस बल तैनाती रहेंगे.
खतरनाक जगह पर दुकान लगाने पर लगायी फटकार : अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर खतरनाक स्थल चिह्नित किये जाने के बावजूद दुकान लगाये जाने पर मंगलवार को अधिकारियों ने कई दुकानदारों को फटकार लगायी. अधिकारियों ने कहा कि दुकानदार खतरनाक चिह्नित स्थल पर दुकान लगाकर श्रद्धालुओं को गंगास्नान के लिए जाने देते हैं. इससे हादसे की आशंका रहती है. दुकानदारों को कड़ी हिदायत देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें