13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएम ने सास, ससुर व एसआइ पर मारपीट का आरोप लगाया

भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत सुबोध ने रेंज डीआइजी से मिलकर अपने ससुर, सास एवं मोजाहिदपुर थाना के एसआइ राजेंद्र चौधरी पर क्वार्टर में घुसकर मारपीट और गालीगलौज करने का आराेप लगाया है. सुबोध ने रेंज डीआइजी को दिये आवेदन में लिखा है कि बुधवार को ड्यूटी समाप्त […]

भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत सुबोध ने रेंज डीआइजी से मिलकर अपने ससुर, सास एवं मोजाहिदपुर थाना के एसआइ राजेंद्र चौधरी पर क्वार्टर में घुसकर मारपीट और गालीगलौज करने का आराेप लगाया है.

सुबोध ने रेंज डीआइजी को दिये आवेदन में लिखा है कि बुधवार को ड्यूटी समाप्त करने के बाद वह अपने क्वार्टर में थे तभी जीप से उसके ससुर, सास और मोजाहिदपुर के एसआइ वहां आये और उनके साथ मारपीट व गाली-गलौज किया. डीआइजी ने स्टेशन मास्टर के आवेदन पर सिटी डीएसपी को जांच कर रिपोर्ट एसएसपी को सौंपने का निर्देश दिया है.
लात-घूंसे से पीटा हाजत में बंद कर दिया
स्टेशन मास्टर का कहना है कि वे लोग नीले रंग के जीप से आये. एसआइ राजेंद्र चौधरी और होमगार्ड भी उनके साथ थे. उन लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पकड़ कर कमरे में ही नीचे गिरा दिया और पीटना शुरू कर दिया. एसआइ ने उसे जीप में बैठाया और मोजाहिदपुर थाना ले जाकर हाजत में बंद कर दिया. सुबोध का कहना है कि उसने अपने ससुर रामदेव प्रसाद और सास वीणा देवी, उनकी चार बेटियों और बेटे के विरुद्ध मोजाहिदपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. वे सभी कोर्ट से जमानत पर हैं. सुबोध का कहना है कि रामदेव प्रसाद ने अपनी बेटी और उसकी पत्नी अर्चना से मोजाहिदपुर थाना में केस दर्ज कराया जो असत्य साबित हो चुका है. उसी का बदला लेने के लिए उसे उन लोगों ने मिलकर पीटा. उसका कहना है कि वह अकेले क्वार्टर में रहता है इसलिए उसे उन लोगों से खतरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें