12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपम पाठक, तीन मुस्लिम सहित 54 महिला कैदी जेल में करेंगी छठ

भागलपुर : महापर्व छठ किस तरह किसी भी धर्म से ऊपर है और सूर्य भगवान के प्रति आस्था को कितनी भी ऊंची दीवार नहीं रोक सकती. जेल में बंद महिला और पुरुष कैदियों के बीच भी छठ की तैयारी शुरू कर दी गयी है. शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा परिसर स्थित महिला मंडल कारा में […]

भागलपुर : महापर्व छठ किस तरह किसी भी धर्म से ऊपर है और सूर्य भगवान के प्रति आस्था को कितनी भी ऊंची दीवार नहीं रोक सकती. जेल में बंद महिला और पुरुष कैदियों के बीच भी छठ की तैयारी शुरू कर दी गयी है. शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा परिसर स्थित महिला मंडल कारा में बंद 54 महिला कैदी इस बार छठ करेंगी. इन महिला कैदियों में तीन मुस्लिम महिला शामिल हैं. महिला मंडल कारा में बंद रूपम पाठक भी छठ करेंगी. इन महिला कैदियों के लिए छठ की तैयारी शुरू कर दी गयी है. साफ-सफाई हो चुकी है. इन महिला कैदियों को व्रत से संबंधित सारी सामग्री जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी.
दोनों जेल के 22 पुरुष कैदी भी करेंगे छठ : सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि शहीद जुब्बा सहनी और विशेष केन्द्रीय कारा में बंद पुरुष कैदी भी छठ करेंगे. कैंप जेल और जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा में बंद 11-11 पुरुष कैदी भी इस बार छठ करने वाले हैं. यानी महिला और पुरुष कैदियों की बात करें तो दोनों जेल में कुल 76 कैदी इस बार छठ करेंगे. शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा के अधीक्षक ने कहा कि छठ करने वाले कैदियों को सारी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी उसमें वस्त्र, अनाज, फल और दूध आदि शामिल हैं.
कैदियों ने तैयार किया है छोटा पोखर, उल्लास का रहता है माहौल
शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा में बंद कैदियों ने ही जेल के अंदर छठ के लिए पोखर तैयार किया है. छठ को लेकर जेल परिसर में उल्लास का माहौल है. दीपावली के अगले दिन से ही साफ-सफाई की जा रही है. छठ का प्रसाद जेल में बंद कैदियों के साथ ही जेल स्टाफ के बीच भी वितरित किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें