भागलपुर : नागरिक विकास समिति, भागलपुर की ओर से शनिवार को बैठक हुई. छह दिसंबर से होने वाले भागलपुर महोत्सव में राज्यपाल सतपाल मलिक को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महोत्सव में राष्ट्रीय कलाकार हिस्सा लेंगे. राज्यपाल महोदय को बुलाने व अन्य कार्यों में पूरा सहयोग करेंगे.
प्रधान सलाहकार रमण कर्ण ने कहा कि राज्यपाल को आमंत्रित करने के लिए समिति का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र राजभवन जायेगा. बैठक में अध्यक्ष जिम्मी क्वाड्रेस, सचिव सत्यनारायण प्रसाद, संयोजक नरेश साह, प्रवक्ता आनंद श्रीवास्तव, गोविंद अग्रवाल, राकेश रंजन केसरी, प्रो एजाज अली रोज, मो तबरेज अख्तर, मो इमरान आदि उपस्थित थे.