महिला ने लोगों से कहा कि चेन छीन कर ले गया, तो जाने दीजिए. वह सोने की नहीं, रोल-गोल्ड (आर्टिफिशियल) की थी. इतना सुनते ही लोग ठहाका मार कर हंसने लगे. हालांकि इस तरह की घटना को लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है. यह घटना बुधवार शाम की है. यह पहली घटना थी, जब शहर के निमूंछिये चैन-स्नैचर गिरोह के सदस्यों को सोने की चेन के बदले रोल-गोल्ड हाथ लगे. चेन स्नैचर मोटरसाइकिल पर सवार थे. घटना से आदमपुर थाने ने अनभिज्ञता जतायी.
Advertisement
चेन छिनतई के बाद महिला ने कहा, वह तो रोल गोल्ड था
भागलपुर: पर्व-त्योहार के मौके का चेन स्नेचर भरपूर फायदा उठाता है. दीपावली को ऐसे उचक्के जाया नहीं जाने देना चाहते. अक्सर चेन छिनतई के बाद महिला रोने-कलपने लगती है. लोग पकड़ो-पकड़ो का हल्ला मचाते हैं. भीड़ जुट जाती है. पुलिस को सूचना दी जाती है. लेकिन इस बार चेन स्नेचर ने ऐसी घटना को अंजाम […]
भागलपुर: पर्व-त्योहार के मौके का चेन स्नेचर भरपूर फायदा उठाता है. दीपावली को ऐसे उचक्के जाया नहीं जाने देना चाहते. अक्सर चेन छिनतई के बाद महिला रोने-कलपने लगती है. लोग पकड़ो-पकड़ो का हल्ला मचाते हैं.
भीड़ जुट जाती है. पुलिस को सूचना दी जाती है. लेकिन इस बार चेन स्नेचर ने ऐसी घटना को अंजाम दिया, जिसके घटने के बाद पीड़ित महिला न तो किसी से मदद की गुहार लगा रही थी और न ही उसके चेहरे पर चेन लुट जाने की मायूसी ही झलक रही थी, बल्कि यह कह रही थी कि जाने दीजिए कोई बात नहीं. महिला की बातों को सुनकर लोग हंसते हुए विदा हो जाते थे. दरअसल, चेन स्नेचर ने आदमपुर चौक पर एक महिला के गले में सोने की तरह चमकती मोटी-सी चेन छिन कर ऐसे भाग रहा था जैसे खजाना लूटा हो . चौक पर दीये, पूजा सामग्री आदि की खरीदारी के लिए भीड़ थी. घटना का पता चलते ही काफी संख्या में लोग महिला के पास मदद के लिए पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement